घर बनाना या घर में प्रवेश करना यह तो सबके लिए एक बार ही होता है। जैसे आप अपने नए घर में स्थानांनतरित होने की योजना बनाते है, वैसे ही गृह प्रवेश के लिए भी आप को अवश्य रुप से मुहूर्त देख लेना चाहिए यहाँ एक वर्ष तक के यानि 2023 के पूरे महीने के शुभ मुहूर्त दिये गये है। नया घर बनाने और नये घर में प्रवेश करने का हर व्यक्ति का सपना होता है परन्तु ऐसे शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का होना भी अति आवश्यक होता है। सभी जानकारों के अनुसार और योग्य ज्योतिषीयों के अनुसार खरमास, चतुर्मास और श्राद्ध आदि विभिन्न महीनों को गृह प्रवेश के लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है और जो मुहूर्त इसके लिए शुभ माना जाता है उसे किसी योग्य ज्योतिषीयों द्वारा अवश्य जान लेना चाहिए।
जनवरी माह में गृह प्रवेश के कुल 4 शुभ मुहूर्त है।
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
25 जनवरी बुधवार उत्तर भाद्रपद रात्रि 08ः05 से 26 जनवरी को प्रातः 07ः12 तक
26 जनवरी बृहस्पतिवार उत्तर भाद्रपद प्रातः 07ः12 से प्रातः 10ः28 तक
27 जनवरी शुक्रवार रेवती प्रातः09ः10 से शाम 06ः37 तक
30 जनवरी सोमवार रोहिणी रात्रि 10ः15 से 31 जनवरी को प्रातः 07ः10 तक
फरवरी माह में गृह प्रवेश के कुल 6 शुभ मुहूर्त है।
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 फरवरी बुधवार मृगशिरा प्रातः 07ः10से दोपहर 02ः01 तक
8 फरवरी बुधवार उत्तरा फाल्गुनी रात्रि 8ः15 से 9 फरवरी को प्रातः 6ः23 तक
10 फरवरी शुक्रवार चित्रा प्रातः 12ः18 से 11 फरवरी को प्रातः 7ः03 तक
11 फरवरी शनिवार चित्रा प्रातः 7ः03 से प्रातः 09ः08 तक
22 फरवरी बुधवार उत्तरा भाद्रपद प्रातः 6ः54 से 23 फरवरी को प्रातः 3ः24 तक
23 फरवरी बृहस्पतिवार रेवती प्रातः 1ः33 से 24 फरवरी को प्रातः 3ः44 तक
मार्च माह में गृह प्रवेश के कुल 7 शुभ मुहूर्त है।
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 मार्च बुधवार मृगशिरा प्रातः 6ः47 से प्रातः 9ः52 तक
8 मार्च बुधवार उत्तराफाल्गुनी प्रातः 6ः39 से 9 मार्च को प्रातः 4ः20 तक
9 मार्च बृहस्पतिवार चित्रा, हस्त प्रातः 5ः57 से 10 मार्च को प्रातः 6ः37 तक
10 मार्च शुक्रवार चित्रा प्रातः 6ः37 से रात्रि 9ः42 तक
13 मार्च सोमवार अनुराधा रात्रि 9ः27 से 14 मार्च को प्रातः 6ः33 तक
16 मार्च बृहस्पतिवार उत्तराषाढा प्रातः 4ः47 से 17 मार्च को प्रातः 6ः29 तक
17 मार्च शुक्रवार उत्तराषाढा प्रातः 6ः29 से 18 मार्च को प्रातः 2ः46 तक
मई माह में गृह प्रवेश के लिए कुल सात शुभ मुहूर्त नही है।
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
6 मई शनिवार अनुराधा रात्रि 9ः13 से 7 मई को प्रातः 5ः36 तक
11 मई बृहस्पतिवार उत्तराषाढा प्रातः 11ः27 से दोपहर 2ः37 तक
15 मई सोमवार उत्तराभाद्रपद प्रातः 9ः08 से 16 मई प्रातः 1ः03 तक
20 मई शनिवार रोहिणी रात्रि 9ः30 से 21 मई प्रातः 5ः27 तक
22 मई सेामवार मृगशिरा प्रातः 5ः27 से प्रातः 10ः37 तक
29 मई सोमवार उत्तरा फाल्गुनी प्रातः 11ः49 से 30 मई प्रातः 4ः29 तक
31 मई बुधवार चित्रा प्रातः 6ः00 से दोपहर 1ः45 तक
जूनः- 12 जून सोमवार उत्तर भाद्रपद एवं रेवती प्रातः 10ः34 से 5ः23 (13 जून को) तक
जुलाई, अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नही है
नवम्बर माह में गृह प्रवेश के लिए कुल 6 शुभ मुहूर्त है।
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
17 नवम्बर शुक्रवार उत्तराषाढा प्रातः 1ः17 से 18 नवम्बर प्रातः 6ः46 तक
18 नवम्बर शनिवार उत्तराषाढा प्रातः 6ः46 से 9ः18 तक
22 नवम्बर बुधवार उत्तरा भाद्रपद शाम 6ः37 से 23 नवम्बर को प्रातः 6ः50 तक
23 नवम्बर बृहस्पतिवार उत्तर भाद्रपद,रेवती प्रातः 6ः50 से रात्रि 09ः01 तक
27 नवम्बर सोमवार रोहिणी दोपहर 2ः45 से 28 नवम्बर को शाम 6ः54 तक
29 नवम्बर बुधवार मृगशिरा प्रातः 6ः54 से दोपहर 1ः59
दिसम्बर माह में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त है।
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
6 दिसम्बर बुधवार उत्तरा फाल्गुनी प्रातः 3ः04 से 7 दिसम्बर प्रातः 6ः29 तक
8 दिसम्बर शुक्रवार चित्रा प्रातः 8ः54 से 9 दिसम्बर प्रातः 6ः31 तक
15 दिसम्बर शुक्रवार उत्तराषाढा प्रातः 8ः10 से रात्रि 10ः30 तक
21 दिसम्बर बृहस्पतिवार रेवती प्रातः 9ः37 से रात्रि 10ः09 तक