सूर्य (Sun)
सूर्य का शारीरिक स्वभाव गोल, कद छोटा, गहरा लाल रंग, पुरुष, जाति क्षत्रिय, पाप ग्रह, अग्नि तत्व एवं पित्त प्रकृति है।
कारकतत्व (Significator)
राजा, ज्ञानी, पिता, स्वर्ण, तांबा, फलदार वृक्ष, छोटे वृक्ष, गेहू, हड्डी, सिर नेत्र, दिमाग एवं अपना हृदय रखता है।
चन्द्रमा (Moon)
चन्द्रमा गोल, स्त्री, सौम्य ग्रह, जल तत्व, वात कफ, वैश्य जाति की प्रकृति का होता है। यह सफेद रंग, माता, कलाप्रिय, सफेद वृक्ष, चाँदी, मीठा जल, नेत्र ज्योति पर अपना प्रभाव रखता है।
मंगल (Moon)
मंगल स्वस्थ शरीर, त्रिकोण क्रूर ग्रह, उग्र, पुरुष, पराक्रम, क्षत्रिय, तमोगुणी, अग्नितत्व, पित्त प्रकृति है। यह लाल रंग, भाई-बहन, युद्ध, हथियार, चोट, घाव, पित्त रक्त, आपरेशन इत्यादि पर अपना नियंत्रण रखता है।
बुध (Mercury)
बुध दुबला शरीर, नंपुसक, समग्रह, रजोगुणी, पृथ्वी तत्व एवं वात, पित्त, कफ का प्रतिनिधित्व करता है। यह हरा रंग, मामा, व्यापार, गणित, गुप्त रोग, गूंगापन, आलस्य, स्वर, त्वचा पर अपना प्रभाव रखता है।
गुरु (Jupiter)
गुरु व्रजयुक्त शरीर, पुरुष, ब्राह्मण, सौम्य, आकाश तत्व तथा कफ प्रकृति का है। इसका शासन, पीले रंग, धर्म, भक्ति, स्वर्ण, ज्ञानी, गुरु, चर्बी, कफ, मंदिर, विद्यालय पर होता है।
शुक्र (Venus)
यह ग्रह सुन्दर शरीर, स्त्री, ब्राह्मण, सौम्य, जल तत्व एवं कफ का कारक होता है। शुक्र का शासन, सुन्दरता, पत्नी, प्रेम संबंध, वीर्य, काम शक्ति, वैवाहिक सुख, काव्य, गान शक्ति आंख पर होता है।
शनि (Saturn)
यह काले रंग घसी हुई आखें, पतला लम्बा शरीर, पाप ग्रह, नपुंसक, शूद्र वर्ण, वात कफ की प्रकृति का है। काला रंग, बड़े भाई, ईर्ष्या, चोर, जंगली जानवर, दास, आयु तिल, शारीरिक बल, योगाभ्यास, ऐश्वर्य, वैराग्य, नौकरी एवं हृदय रोग का प्रतिनिधित्व करता है।
राहु (Rahu)
यह लम्बा, काला भयंकर चेहरे वाला, यमराज जैसे स्वरुप वाला होता है। स्वभाव से यह क्रूर ग्रह, चाण्डाल, पित्त प्रकृति एवं नंपुसक होता है।
केतु (Ketu)
यह ग्रह बौना, छोटा गोल, जानवर की पूँछ जैसा सुंदर चमकीला होता है। स्वभाव से पापी, शुद्ध, पंडित, पृथकता वादी, दर्द का कारक है।