सभी तरह के शुभ संस्कारों मे से मुंडन संस्कार को बच्चे के जन्म के बाद किए जाने वाले संस्कारों में से एक माना जाता है। यह भी कई सारे अन्य समारोहों मे से एक है। इस पूरी दुनिया में सभी लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार अवश्य ही कराते है। क्या आपको पता है कि हम सभी अपने-अपने बच्चो का मुंडन क्यों करवाते है, ऐसा इसलिए करवाया जाता है क्योंकि जब आप ऐसा करते है तो बच्चो के शरीर में जो ऊर्जाएं होती है वह सिर की ओर प्रवाहित होती है और इससे आपको अधिक शांतिपूर्ण मन का अनुभव होता है। यूँ कहें तो मुंडन संस्कार नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में बहुत ज्यादा सहयोग करता है। जिससे ये नकारात्मक ऊर्जाएं हमारे सिर के माध्यम से ही शरीर के बाहर निकल जाती है।
जनवरी 2023 में मुंडन मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
23 जनवरी सोमवार धनिष्ठा सुबह 07 बजकर17 मिनट से 24 जनवरी, सुबह 7 बजकर 17 मिनट
27 जनवरी शुक्रवार अश्विनी शाम 6 बजकर 36 मिनट से 28 जनवरी सुबह 7 बजकर 15 मिनट
फरवरी 2023 में मुडंन शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
03 फरवरी शुक्रवार पुनर्वसु सुबह 6 बजकर 18 मिनट से 6 बजकर 58 मिनट तक
10 फरवरी मंगलवार हस्त सुबह 7 बजकर 58 मिनट से 11 फरवरी सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक
24 फरवरी मंगलवार अश्विनी सुबह 3 बजकर 44 मिनट से 25 फरवरी 12 बजकर 31 मिनट तक
मार्च 2023 में मुंडन मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 मार्च बुधवार मृगशीर्ष सुबह 6 बजकर 50 मिनट से सुबह 9 बजकर 42 मिनट
2 मार्च रविवार पुनर्वसु दोपहर 12 बजकर 43 मिनट से शाम 7 बजकर 55 मिनट
9 मार्च रविवार हस्त सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 10 मार्च सुबह 9 बजकर 21 मिनट
18 मार्च शनिवार श्रवण सुबह 2 बजकर 46 मिनट से सुबह 6 बजकर 31 मिनट तक
अप्रैल 2023 में मुंडन मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
14 अप्रैल शुक्रवार श्रवण दोपहर 11 बजकर 13 मिनट से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे
24 अप्रैल सेामवार मृगशीर्ष सुबह 8 बजकर 25 मिनट से 25 अप्रैल सुबह 2 बजकर 7 मिनट तक
26 अप्रैल बुधवार पुनर्वसु सुबह 11 बजकर 28 मिनट से 27 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 39 मिनट
मई 2023 में मुंडन मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
3 मई बुधवार हस्त 05ः43 पूर्वाह्न से 11ः50 अपराह्न
8 मई सोमवार ज्येष्ठ 05ः39 पूर्वाह्न से 07ः19 पूर्वाह्न
11 मई रविवार श्रवण 11 मई 10ः17 अपराह्न से 12 मई, 09ः07 पूर्वाह्न
17 मई बुधवार अश्विनी 07ः39 पूर्वाह्न से 10ः28 अपराह्न
22 मई सोमवार मृगशीर्ष 05ः31 पूर्वाह्न से 10ः37 पूर्वाह्न
24 मई बुधवार पुनर्वसु 05ः30 पूर्वाह्न से 25 मई, 03ः01 पूर्वाह्न
30 मई मंगलवार हस्त 04ः29 पूर्वाह्न से 05ः28 पूर्वाह्न
जून 2023 में मुंडन मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 जून रविवार स्वाति 01ः39 अपराह्न से 2 जून, 06ः53 पूर्वाह्न
7 जून बुधवार श्रावण 09ः51 अपराह्न से 8 जून, 06ः59 अपराह्न
10 जून रविवार शतभिषा 03ः09 पूर्वाह्न से 05ः26 पूर्वाह्न
14 जून बुधवार अश्विनी 05ः26 पूर्वाह्न से 08ः48 पूर्वाह्न
19 जून सोमवार पुनर्वसु 08ः10 अपराह्न से जून 20, 05ः27 पूर्वाह्न
21 जून बुधवार पुष्य 05ः27 पूर्वाह्न से 03ः10 अपराह्न
28 जून बुधवार चित्रा 05ः29 पूर्वाह्न से 29 जून, 03ः19 पूर्वाह्न