धनु मासिक राशिफल अगस्त 2024

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपके लिए अच्छा नही है। माह की शुरूआत में आपको किसी कारणवश गंभीर चोट लग सकती है, इसके अलावा कोई न कोई नयी समस्या आपको घेरे रह सकती है जिससे आप परेशान रहेंगे। माह के मध्य में आप मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान रहेंगे। इस समय स्वास्थ्य को लेकर आपको काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपका मन अशांत रहेगा। माह के अंत में नींद कम आने की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं। ऐसे में अपनी मानसिक समस्याओं को दूर करें और ज्यादा सोचने से बचें। कुल मिलाकर इस समय आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें।

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा। माह की शुरूआत में परिवार में नयी खुशियाँ आयेंगी तथा आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आशान्वित होंगे। इस समय आप अपने लिए कुछ नया करने के बारे में सोचेंगे जिसमें आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। माह के मध्य में किसी पुरानी संपत्ति को बेचकर कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है। ऐसे में संपत्ति के लिए सोच समझकर निर्णय लेंअन्यथा बाद में आपको पछतावा हो सकता है। माह के मध्य में आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई नयी खुशखबरी मिल सकती है साथ ही आपका व्यवहार भी सभी के प्रति स्नेहपूर्ण रहेगा जिससे सभी के मन में आपके प्रति लगाव बढ़ता रहेगा। माह के अंत में घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है जिसमें परिवार के सभी सदस्य तथा मित्र-रिश्तेदार भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आपके घर में खुशियों का माहौल रहेगा साथ ही सभी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

शिक्षा और करियर

शिक्षा और करियर के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना सामान्य रहेगा। माह की शुरूआत में यदि आप कॉलेज में उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर रहे हैं तो इस समय आपका मन पढ़ाई में कम लगेगा जिसके कारण आपके माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं। ऐसे में स्वयं को स्थिर रखकर अपने भविष्य के लिए कुछ बेहतर चुनाव करें। माह के मध्य में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी जातक अपने लिए कोई रचनात्मक कार्य करेंगे जो आपके भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। माह के अंत में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी जातकों के लिए इस माह शिक्षा के कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना है। ऐसे में इस समय आप बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी होने सेे बचें और कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार सोच-विचार अवश्य कर लें।

अभी जॉइन करें हमारा WhatsApp चैनल और पाएं समाधान, बिल्कुल मुफ्त!

धनु मासिक राशिफल अगस्त 2024 1

Join WhatsApp Channel

हमारे ऐप को डाउनलोड करें और तुरंत पाएं समाधान!

Download the KUNDALI EXPERT App

धनु मासिक राशिफल अगस्त 2024 2धनु मासिक राशिफल अगस्त 2024 3

हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और अधिक जानकारी पाएं

Visit Website

संपर्क करें: 9818318303

नौकरी और व्यापार

नौकरी और व्यापार के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरूआत में नौकरी कर रहे जातकों का राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से कोई नयी चुनौतियाँ मिल सकती हैं। ऐसे में आप स्वयं पर विश्वास बनाये रखें सब कुशल होगा। माह के मध्य में सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए अगस्त का महीना शुभ संकेत लेकर आने वाला है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में आनंद का अनुभव होगा साथ ही आपको सबका भरपूर सहयोग मिलेगा। माह के अंत में व्यापार कर रहे व्यापारी जातकों को नए-नए क्षेत्रों में निवेश करने का अवसर मिल सकता है। यदि आपने शेयर बाजार में निवेश किया है तो इसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना हो सकती है। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस माह अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे में स्वयं पर किसी भी प्रकार के अहंकार को हावी न होने दें।

प्रेम व वैवाहिक जीवन

प्रेम व वैवाहिक जीवन के लिए अगस्त का महीना चुनौतिपूर्ण रहने वाला है। माह की शुरूआत में आपके साथी आपके प्रेम की परीक्षा ले सकते हैं। ऐसे में स्वयं को इस तरह की सभी चिजों के लिए सचेत रखें। माह के मध्य में आपको अपने साथी से कोई नया उपहार मिल सकता है जिससे आप बहुत ज्यादा प्रसन्न रहेंगे। आप अपने साथी के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करने के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। माह के अंत में अविवाहित जातकों को निराशा हाथ लग सकती है। इस समय विवाह के लिए कुछ रिश्ते आपके हाथ से जा सकते हैं जिससे आप निराश रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी साथ ही आपके जीवनसाथी आपका पूरा सहयोग करेंगे जिससे आपका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा।

आर्थिक स्थिति

अगस्त का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। माह की शुरूआत में आर्थिक रूप से आप स्वयं को अत्यधिक स्थिर महसूस करेंगे। इस समय आर्थिक रूप से कोई नई चुनौतियाँ आपके सामने आ सकती हैं जिसका आप डटकर सामना करने का प्रयास करेंगे। माह के मध्य में आर्थिक क्षेत्र में आपको सही निर्णय लेने की आवश्यकता होगी जिसके लिए आप सक्षम होंगे। इस समय आपके खर्च में वृद्धि होगी जिसके कारण आप आर्थिक रूप से कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में अपने खर्च पर नियंत्रण बनाये रखें अन्यथा आर्थिक स्थिति बहुत बुरी हो सकती है। माह के अंत में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी जिससे आप निवेश करने में सक्षम होंगे, परन्तु बड़ों की सलाह लिये बिना कहीं पर भी निवेश न करें अन्यथा अत्यधिक घाटा हो सकता है।

उपाय

लक्ष्मीनारायण भगवान का श्रद्धापूर्वक पूजन करें।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।
शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे पीली वस्तु, पुस्तक, भूमि तथा मूंगा दान करें।

89 Views