नवरात्रि के सातवें दिन करें ये खास उपाय 2023

21 अक्टूबर दिन शनिवार को नवरात्रि की सप्तमी तिथि हैं, यह तिथि माँ कालरात्रि को समर्पित है। मान्यताओं के अनुसार यदि इस दिन आप काली मिर्च का उपाय करते हैं तो आने वाले इस वर्ष के सभी नकारात्मक शक्तियाँ और कार्यों में आ रही रूकावटें दूर हो जायेंगी।

Kali Maa

उपाय और विधि

नवरात्रि में सप्तमी तिथि के दिन संध्या के समय आप अपने बायें हाथ में पाँच काली मिर्च लें और उसे सिर से पैर तक पाँच बार फेरें, तत्पश्चात अपने छत पर या बाहर जाकर एक काली मिर्च को दाहिने, एक को बायें, एक को सामने की तरफ, एक काली मिर्च को पीछे की तरफ तथा

नवरात्रि के सातवें दिन करें ये खास उपाय 2023 1 आखिरी काली मिर्च को ऊपर की तरफ फेक दें, उसके बाद बिना पीछे देखें अपने घर आयें और हाथ पैर धुल लें। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी तथा आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी।

नवरात्रि के सातवें दिन करें ये खास उपाय 2023 2
नवरात्रि के सप्तमी तिथि को संध्या प्रहर में पाँच लौंग, पाँच काली मिर्च लेकर अपने शत्रु का 21 बार नाम लेकर उस पर फूँक मार दें, अगले दिन इनको जला दें। इस उपाय को करने से शत्रु आपको पराजित नही कर पायेंगे।

39 Views