अभयः- भगवान शिव साहसी एवं निडर हैं। इसलिए उन्हें समय के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है।
अभिरामः- भगवान शिव को भौतिक सुख सुविधाओं का मोह नहीं है तथा शिवजी योगी है अभिराम का अर्थ है जो आत्मीय रूप से सुखी हो।
रुद्रांशः- भगवान शिव जी के अंश को ही रुद्रांश कहते हैं, ऐसे में आप अपने कुल के दीपक का ये नाम रखकर शिव जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रणवः- प्रणव शब्द की उत्पत्ति ओम शब्द से हुई और हम सभी ओम की महत्ता को भली-भाँति समझते है। ये नाम रखकर आप त्रिदेवों की कृपा प्राप्त कर सकते है।
रूद्रः- रुद्र भगवान शिव का अत्यन्त लोकप्रिय नाम है जिसका अर्थ पराक्रमी और साहसी भी होता है। इस मनमोहक नाम पर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं।
पुष्करः- भगवान शिव के इस प्रसिद्ध नाम का अर्थ है, पोषण देने वाले। इसलिए उन्हें पुष्कर नाम से भी जाना जाता है।
73 Views
3 thoughts on “भगवान शिव के इन माॅडर्न नामों पर रखें अपने बच्चे का नाम व्यक्तित्व होगा खास व चेहरे पर होगा तेज | Shiv ji Modern Name|”
Comments are closed.