रविवार के दिन क्या करें, क्या न करें?

ज्योतिष शास्त्रो मे रविवार को स्वामी सूर्य देव को माना जाता है। इस दिन सूर्य देव को अघ्र्य देने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। सूर्य को आत्मा पिता एवं राजा की संज्ञा दी जाती है। सूर्य देव से सम्बन्धित उपाय करने से पितरो की आत्मा को शांति मिलती है।

लाल किताब के अनुसारः- इस दिन कुछ महत्वपूर्ण काम करके आप सूर्य से जुड़े शुभ फल प्राप्त कर सकते है। तथा अशुभ प्रभाव को कम कर सकते है। आइये जाने इस दिन क्या करें और क्या न करे ?

रविवार के दिन करें ये कामः-

🔯 इस दिन को पूर्व, उत्तर एवं आग्नेय दिशा मे यात्रा करने के लिए शुभ माना जाता है।
🔯 रविवार के दिन जरुरत मंदो को गेंहू, गुड़ आदि का दान करें।
🔯 इस दिन अपने मस्तक पर लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाना चाहिए।
🔯 इस दिन प्रातः काल तांबे के लोटे मे जल लेकर उसमे थोड़ा सा कुमकुम एवं लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्ग देना चाहिए। जिससे पित्तृ देवता शीघ्र प्रसन्न होते है तथा ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी खत्म होता है।
🔯 रविवार को सूर्य से सम्बन्धित धातु जैसे सोना, तांबा खरीदना अच्छा माना जाता है।

रविवार के दिन न करे ये कामः-
🔯 रविवार को नमक रहित भोजन करना चाहिए।

🔯 इस दिन पश्चिम एवं वायव्य दिशा मे यात्रा नही  करनी चाहिए।
🔯जिन जातकों की कुण्डली मे सूर्य नीच का हो उन्हें मांस मदिरा का सेवन रविवार के दिन नही करना चाहिए।
🔯इस दिन माता-पिता के साथ-साथ परिवार के किसी भी सदस्य को ठेस न पहुचाए।

58 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *