शेयर मार्केट में लाभ के लिए अपनाये ये उपाय, जाने शेयर मार्केट में लाभ हानि के लिए कौन-सा ग्रह

शेयर मार्केट एक व्यक्ति को राजा से रंक या रंक से राजा बना सकता है। यह एक ऐसा बाजार है जहाँ लाखो लोग निवेश करते हैं जिसमें कुछ को लाभ तो कुछ को हानि का सामना करना पड़ता है। इसलिए शेयर मार्केट में धन का निवेश बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए।

ज्योतिष में शेयर मर्केर का महत्व

शेयर मार्केट एक बहुत बड़ा बाजार हैं। यह बाजार किसी लाॅटरी से कम नहीं होता है लेकिन इस बाजार में भाग्य का बहुत बड़ा भूमिका होता है। करोड़ो लोग इस क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाते है जहाँ एक तरफ कुछ लोगों का भाग्य उनका साथ देता है तथा दूसरी ओर भाग्य की कमी के कारण हानि का सामना करना पड़ता है। ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी के अनुसार आपको बता दें कि राह और चन्द्रमा का अशुभ प्रभाव शेयर मार्केट में हानि का कारण बनता है। साथ ही गुरु और बुध के अशुभ प्रभाव से शेयर बाजार में लाभ मिलता है।

शेयर बाजार में ग्रह भूमिका

किसी जातक की कुण्डली में 5 वें, 6वें, 8 वें एवं 11 वें भावों में अचानक धनलाभ के योग बनते है। यदि यह भाव अत्यधिक मजबूत हो तो शेयर बाजार का दर बढ़ने पर अधिक लाभ मिलता है।
कुण्डली के पांचवा भाव अत्यधिक प्रभावशाली रहना चाहिए तथा इस भाव पर शुभ ग्रहों की दृष्टि भी होनी चाहिए क्योंकि इस भाव का मजबूत होना आपके लिए अत्यन आवश्यक है। ये शेयर मार्केट का कारक भाव माना जाता है।

राहु एवं चन्द्रमा शेयर बाजार में लाभ एवं हानि का योग बनाते हैं।

READ ALSO   कल्परंभ 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुण्डली में बृहस्पति और बुध की दशा अच्छी हो तो जातक अच्छा लाभ प्राप्त करता है।

वैदिक शास्त्र में राहु को छाया ग्रह की संज्ञा दी गई है साथ ही इसे पापी ग्रह की श्रेणी में रखा गया।

यदि किसी जातक की कुण्डली में राहु मजबूत हो तो शेयर बाजार से अच्छा लाभ प्राप्त होता है।

शेयर मार्केट से संबंध रखने वाले ग्रह

सूर्य ग्रह:- सूर्य लकड़ी, म्यूचुअल फंड, राजकोष एवं औषधि बाजार से संबंधित होता है।

चन्द्रमा ग्रहः- यह ग्रह शीशा, द्रव्य वाली वस्तु आदि क्षेत्र में संबंध रखता है।

मंगल ग्रह:- मंगल ग्रह भूमि, भवन, काॅफी, खनिज पदार्थ, चाय आदि बाजारों से संबंध रखता है।

बुध ग्रहः- बुध ग्रह आयात-निर्यात, बैकिंग, सहकारिता आदि के कार्यों से संबंध रखता है।

बृहस्पति ग्रह:- सोना, पीतल, आर्थिक क्षेत्र, अनाज इत्यादि का कारक होता है।

शुक्र ग्रह:- यह ग्रह चावल, चीनी, फिल्मी दुनिया, सौंदर्य प्रसाधन, रासायनिक क्षेत्र से जुड़ा होता है।

शनि ग्रहः- शनि ग्रह काली वस्तुएं, उद्योगो, लोहा, पेट्रोलियम आदि कार्यो से संबंध रखता है।

राहु और ग्रह:- राहु और केतु ग्रह बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। यह विदेशी वस्तुओं एवं इलेक्ट्रानिक क्षेत्र से संबंधित होते हैं।

शेयर मार्केट के लिए उपाय

राहु यंत्रः- राहु जातकों की कुण्डली में शुभ एवं अशुभ दोनो प्रभावों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। राहु यंत्र ताबीज में स्वयं राहु ग्रह का वास होता है यदि आप इसे अपने पास रखते हैं तो आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और धनलाभ का अवसर मिलेगा।

READ ALSO   नवरात्रि के आठवें दिन करें, माँ महागौरी की पूजा

गाय की सेवा:- यदि अधिक धन प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो आपको गाय की सेवा करनी चाहिए तथा गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

बकरियों का दान:- यदि आप शेयर मार्केट में जीत हासिल करना चाहते हैं तो बकरियों का दान करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा।

बुधवार का उपाय:- प्रत्येक वुधवार के दिन जरुरतमंदों की सहायता करें तथा उनमें हरी वस्तओं का दान करें। यह कार्य आपको प्रत्येक क्षेत्र में सफल बनायेगा और आप लाभ प्राप्त करेंगे।

जानवरों एवं पक्षियो की देखभालः- आपको पक्षियों के लिए एक बर्तन में पानी रखना चाहिए तथा जानवरों एवं पक्षियों को भोजन खिलाना चाहिए। यह प्रक्रिया आपके आर्थिक क्षेत्र में लाभदायक रहेगी।