🔯 हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सावन का माह पूजा पाठ और व्रत उपवास के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है। श्रावण माह मे पड़ने वाले सभी सोमवार का व्रत करके भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है। जिससे भगवान शिव की कृपा सदैव हम पर बनी रहें। इस वर्ष श्रावण का महीना 14 जुलाई 2022 दिन बृहस्पतिवार को आरम्भ हो रहा है तथा 12 अगस्त 2022 को दिन शुक्रवार तक रहेगा।
🔯 श्रावण माह मे शिव जी की आराधना करते समय हमे बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस माह कौन सा कार्य हमारे लिए शुभ या अशुभ है ? पूजा के दौरान कौन सी सावधानी बरतें ? क्या करे और क्या न करें तो आइये हम जानते है कि श्रावण माह मे कैसे प्रसन्न करे शिव जी को।
श्रावण माह मे भूल कर भी न करें ये कामः–
🔯 श्रावण के महीने मे दूध का सेवन न करें।
🔯 इस माह बैगन की सब्जियाँ न खाये।
🔯 श्रावण माह मे शिवलिंग पर हल्दी न अर्पित करें।
🔯 श्रावण के महीने मे दही से बनी वस्तुओं का सेवन न करें।
🔯 इस महीने मे भगवान शिव को केतकी का फूल अर्पित न करें।
श्रावण माह मे करे ये कामः–
🔯 भगवान शिव को धतूरा और भांग अर्पित करें।
🔯 इस माह के दौरान दूध का दान करें।
🔯 शाम के समय शिव जी की पूजा एवं आरती अवश्य करें।
🔯 मिट्टी से शिवलिंग बनाकर नियमित इसकी पूजा-अर्चना करें।
🔯 यदि इस माह मे आपके द्वार पर कोई सांड आये तो उसे कुछ खाने को अवश्य दें।
श्रावण महीने मे क्या करें क्या न करेंः-
253 Views