हनुमान जयंती पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग कर लें ये उपाय होगी आपकी सभी मनोकामना पूर्ण | Hanuman jayanti Benefit 2023 |

इस वर्ष 2023 में हनुमान जयंती का महापर्व 6 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाया जायेगा तथा इस दिन हस्त नक्षत्र एवं चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा हैं साथ ही ऐशोआराम के कारक शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। अतः हनुमान जयंती पर बना सर्वार्थ सिद्धि योग इस पावन पर्व की महत्ता को अत्यधिक बढ़ा रहा है। आज के दिन पूजा अर्चना करने से आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी साथ ही कुछ विशेष उपायों को अपनाकर लम्बे समय से आ रही मुसीबत को दूर कर सकते है। आइये उन उपायों को हम प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के.एम. सिन्हा जी द्वारा विस्तार से समझते हैं जो जगा सकते है आपकी सोई किस्मत

नौकरी एवं व्यापार उन्नति के लिए करें ये उपायः-

हनुमान जयंती के पावन पर्व तुलसी के 108 पत्तों पर राम-राम का नाम लिखकर एक माला के रुप में बना लें और वह माला हनुमान जी को अर्पित करें। उसके पश्चात उनके समक्ष सरसों के तेल या घी का दीपक जलाएं साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें जिससे घर-परिवार में धन-धान्य की कमी नही होगी एवं नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी।

हनुमान यंत्र करेगा आपकी समस्या दूरः-

हनुमान जयंती पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग कर लें ये उपाय होगी आपकी सभी मनोकामना पूर्ण | Hanuman jayanti Benefit 2023 | 1

हनुमान जयंती का पावन पर्व सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जायेगा अतः इस शुभ योग में हनुमान यंत्र की स्थापना करें साथ ही नियमित रुप से यंत्र की पूजा पाठ करें, ऐसा करने से स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएं दूर होंगी। पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा एवं आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

यह पढ़ेंः-  शिवजी के पाँच मंदिरों से जुड़ा है अनोखा रहस्य

मंगल को करें मजबूतः-

हनुमान जयंती पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग कर लें ये उपाय होगी आपकी सभी मनोकामना पूर्ण | Hanuman jayanti Benefit 2023 | 2

जिन जातकों की कुण्डली में मंगल दोष है या मंगल का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है तो हनुमान जयंती के दिन मसूर दाल एवं लाल वस्त्र दान करें तथा हनुमान मंदिर में ध्वजा लगाएं। मंगल के दुष्प्रभावों से रक्षा मिलेगी।

हनुमान जयंती पर होगी धन वर्षा

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर व्रत रखें साथ ही उनको गुड़ और आटे के रोटी का लड्डू बनाकर भोग लगाएं अथवा मोतीचूर का लड्डू भी चढ़ा सकते हैं इसके अलावा हनुमान जी को केवड़े का इत्र, गुलाब की माला एवं मीठा पान अर्पित करें ऐसा करने से आपके जीवन में धन की कमी नही होगी।

हनुमान जयंती पर पायें अपने सभी पापों से मुक्ति

हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर जाकर विशेष रुप से पूजा करेें। सबसे पहले कुश के आसन पर बैठे, उसके पश्चात चमेली के तेल का पाँच दीपक जलाएं और रामचरित मानस का पाठ करें। अब थोड़ा सा सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लें और उसको माता सीता के चरणों में लगा दें फलस्वरुप आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी एवं हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

अपने बच्चों को बचाएं बुरी नजर से

ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद से कई परेशानियों से राहत पा सकते है ऐसे में आप अपने बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए हनुमान जी के कंधे से सिंदूर लेकर अपने बच्चे की छाती पर लगाएं। यदि संभव हो तो सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।

87 Views

2 thoughts on “हनुमान जयंती पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग कर लें ये उपाय होगी आपकी सभी मनोकामना पूर्ण | Hanuman jayanti Benefit 2023 |

Comments are closed.