स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। माह की शुरूआत में आपका स्वास्थ्य किसी कारणवश बिगड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर से उचित परामर्श लेते रहें स्वास्थ्य समस्याएं दूर होंगी। माह के मध्य में आपको सर्दी-खाँसी से सम्बन्धित समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में अत्यधिक परेशान होने के बजाय आयुर्वेदिक नुस्खा अपनाएं इससे आपके स्वास्थ्य को पहले से ज्यादा आराम मिलेगा। माह के अंत में आप मानसिक रूप से थोड़े निराश हो सकते हैं साथ ही किसी बात को लेकर शंका मन में हो सकती है ऐसे में अपने शक-शंका से भ्रमित होने के बजाए उस शंका को दूर करने का प्रयास करें। इस समय आप शारीरिक रूप से भी थोड़े बहुत परेशान रहेंगे परन्तु घरेलू इलाज करते रहे कोई शारीरिक समस्या नही होगी।
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक दृष्टिकोण से अगस्त का महीना मिला-जुला परिणाम लेकर आने वाला है। माह की शुरूआत में आपके परिवार के सभी सदस्यों के बीच रिश्तों में मजबूती आयेगी साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम-भाव बना रहेगा। माह के मध्य में आपकी माता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें और अपनी माता को यात्रा करने देने से बचें। इस समय आपको अपने भाई-बहनों का प्यार और स्नेह मिलेगा, इसके अलावा आपके भाई-बहन आपसे किसी वस्तु की अपेक्षा भी कर सकते हैं। माह के अंत में घर में सुख-शांति बनी रहेगी साथ ही घर में किसी धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। इस समय घर की बातों को बाहर कहने से बचें तथा दिन-प्रतिदिन भगवान के नाम का ध्यान करें सारी समस्याएं दूर होंगी।
शिक्षा और करियर
शिक्षा और करियर के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना अनुकूल रहेगा। माह की शुरूआत में विद्यार्थी जातकों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे साथ ही आपका पढ़ाई में बहुत कम मन लगेगा। इस समय शिक्षा क्षेत्र में आप कुछ ऐसे काम करेंगे जो आगे चलकर आपके भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। माह के मध्य में आपके शत्रु आपको शिक्षा में भ्रमित करने का प्रयास कर सकते हैं परन्तु आप अपने द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्य में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। माह के अंत में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी जातकों का अपनी पढ़ाई से ध्यान भंग हो सकता है तथा इस समय वह किसी अन्य क्षेत्र की ओर जल्द ही आकर्षित हो सकते हैं। ऐसे में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले एक बार बड़ों से विचार-विमर्श अवश्य करें अन्यथा आगे चलकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को विदेशों में अपना करियर बनाने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आप प्रसन्न रहेंगे।
नौकरी और व्यापार
नौकरी और व्यापार के लिए अगस्त का महीना उत्तम रहेगा। माह की शुरूआत में नौकरी कर रहे जातक अपने लिए कोई अच्छी नौकरी की तलाश कर सकते हैं, जिसमें आपको आगे बढ़ने में लाभ मिलेगा। इस समय आप किसी ऐसी नौकरी की तलाश में रहंेगे जिसमें आपको बहुत कम समय के लिए काम करना होगा बाकी का बचा हुआ समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। माह के मध्य में सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को अपने सहकर्मियों का विशेष सहयोग मिलेगा जिससे आपको अपना कार्य करवाने में संतुष्टि मिलेगी। कुछ परिस्थिति में आपकी नौकरी में समस्या उत्पन्न हो सकता है, परन्तु आप अपने बुद्धिबल के द्वारा उन समस्याओं से निपटने में सफल होंगे। माह के अंत में व्यापारिक खर्च में वृद्धि होगी जो आपके लिए एक चिंता का विेषय बन सकता है। व्यापार क्षेत्र में आप अपने सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बनाये रखें जिसका आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा।
अभी जॉइन करें हमारा WhatsApp चैनल और पाएं समाधान, बिल्कुल मुफ्त!
हमारे ऐप को डाउनलोड करें और तुरंत पाएं समाधान!
Download the KUNDALI EXPERT App
हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और अधिक जानकारी पाएं
संपर्क करें: 9818318303
प्रेम व वैवाहिक जीवन
प्रेम व वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना संतुलित रहने वाला है। माह की शुरूआत में आप अपने साथी से निराश रह सकते हैं। इस समय आपको उनसे किसी वस्तु की आशा हो सकती है जिसे पूरा करने में आप असमर्थ होंगे। ऐसे में आपके रिश्ते में थोड़ी बहुत खटास उत्पन्न हो सकती है। माह के मध्य में अविवाहित जातकों का कुछ लोगों के प्रति आकर्षण होगा परन्तु वह जल्द से जल्द समाप्त हो जायेगा। इस माह आप अपने लिए कोई न कोई रिश्ता अवश्य ढूंढ लेंगे जिसके साथ आपका पूरा जीवन व्यतीत होगा। माह के अंत में आप अपने जीवनसाथी के साथ दूर विदेश की यात्रा करने जा सकते हैं जिससे आपका मन आनंदित रहेगा। इस समय आप दोनांे के लिए ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ व्यतीत करना अच्छा रहेगा।
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपके लिए उत्तम रहेगा। माह की शुरूआत में आप कई स्त्रोतों से धन अर्जित करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत होगी। किसी पुराने किये गये निवेश से आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। माह के मध्य में आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ गंभीर फैसले ले सकते हैं। इस समय आपकी वित्तीय स्थिति में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है। ऐसे में आपको अपनी आमदनी अच्छी बनाये रखने के लिए अच्छा सामंजस्य बनाये रखना पड़ सकता है जिससे आपके आय और व्यय का स्त्रोत मजबूत हो सके। माह के अंत में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। आप स्वयं को वित्तीय तौर पर मजबूत करने का प्रयास करें तथा शेयर बाजार में निवेश अवश्य करें। ऐसा करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
उपाय
नियमित रूप से भगवान शिव और शनिदेव की पूजा करें ।
शनि के बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करें ।
किसी जरूरतमंद व्यक्ति को शनि से संबंधित वस्तुएं दान करें।