तुला मासिक राशिफल अगस्त 2024

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरूआत में मधुमेह तथा रक्तचाप के रोगी को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए अन्यथा आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से प्रभावित हो सकता है। इस माह आप ज्यादा मीठा तथा तली-भुनी वस्तुओं का सेवन करने से बचें अन्यथा आप अपने स्वास्थ्य से परेशान हो सकते हैं। माह के मध्य में रीढ़ की हड्डी में कुछ समय के लिए जकड़न तथा दर्द की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में आप अपनी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें अन्यथा शारीरिक रूप से आप अस्वस्थ हो सकते हैं। माह के अंत में मानसिक रूप से आपको कोई चिंता सता सकती है जिसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा।

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से परिवार के सदस्यों के मध्य व्यर्थ की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है जिससे परिवार में तनाव का माहौल रहेगा। माह की शुरूआत में अधिक समय से चल रहा तनाव दूर होगा तथा आप अपने मन की बात किसी अपने से साझा कर सकते हैं जिससे परिवार के सदस्य आपकी बातों को समझने का प्रयास करेंगे। माह के मध्य में बच्चों के प्रति आपका प्रेम और स्नेह बना रहेगा। इस समय आप अपने संतान के विषय में कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं। माह के अंत में परिवार में किसी धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है जिससे परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। इस समय आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा साथ ही रिश्तेदारों के मध्य अच्छा सामंजस्य बना रहेगा।

शिक्षा और करियर

शिक्षा और करियर के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना अत्यंत शुभ रहेगा। माह की शुरूआत में शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी जातकों को इस माह जरूरत से ज्यादा परिश्रम करना पड़ सकता है जिसका परिणाम उन्हें भविष्य में मिलेगा। माह के मध्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अपने परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आप एक नयी ऊर्जा के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। माह के अंत में उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अपने करियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विदेश यात्रा करना पड़ सकता है जहाँ आपको करियर में विस्तार देने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

अभी जॉइन करें हमारा WhatsApp चैनल और पाएं समाधान, बिल्कुल मुफ्त!

तुला मासिक राशिफल अगस्त 2024 1

Join WhatsApp Channel

हमारे ऐप को डाउनलोड करें और तुरंत पाएं समाधान!

Download the KUNDALI EXPERT App

तुला मासिक राशिफल अगस्त 2024 2तुला मासिक राशिफल अगस्त 2024 3

हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और अधिक जानकारी पाएं

Visit Website

संपर्क करें: 9818318303

नौकरी और व्यापार

नौकरी और व्यापार के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। माह की शुरूआत में नौकरी कर रहे जातक अपने काम को कुशल तरीके से करेंगे जिससे आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, इसके अलावा आपके काम से प्रभावित होकर आपके वरिष्ठ अधिकारी इस माह आपकी पदोन्नति भी कर सकते हैं। माह के मध्य में कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा हो सकती है जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी कर रहे जातकों का इस समय स्थान परिवर्तन हो सकता है साथ ही आप अपने किसी नये कार्य की शुरूआत भी कर सकते हैं जिसमें आपको दिन प्रतिदिन लाभ मिलेगा। माह के अंत में व्यापारी जातक अपने साझेदारों के साथ मिलकर व्यापार में खूब उन्नति करेंगे जिससे आपको अपने जीवन में कभी किसी चीजों की कोई कमी नही होगी। ऐसे में व्यापार क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहें।

प्रेम व वैवाहिक जीवन

प्रेम व वैवाहिक जीवन के लिए अगस्त का महीना सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ रहने वाला है। माह की शुरूआत में प्रेम जीवन में एक दूसरे के बीच आकर्षण बढ़ेगा। इस समय आप अपने साथी की किसी बात को लेकर अत्यधिक प्रसन्न हो सकते हैं। अपने साथी के साथ अच्छे पल व्यतीत करने के लिए अगस्त का महीना उत्तम है। इस समय आप अपने साथी के साथ बहुत सारे यादगार पल व्यतीत करेंगे। माह के मध्य में अविवाहित जातकों को कोई अच्छा रिश्ता मिल सकता है जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। इस समय आपके परिवार के सदस्य आपके रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हो सकते हैं। माह के अंत में जीवनसाथी के साथ अच्छे पल व्यतीत होंगे। इस समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं जिससे दाम्पत्य जीवन पहले से मधुर रहेगा।

आर्थिक स्थिति

आर्थिक दृष्टिकोण से अगस्त का महीना उत्तम रहने वाला है। माह की शुरूआत में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जिसके कारण आप वित्तिय तौर पर बहुत ज्यादा मजबूत होंगे। इस समय आप अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए दिल खोलकर खर्च कर सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। माह के मध्य में आर्थिक स्थिति में कुछ स्थिरता देखने को मिल सकती है साथ ही आपको अच्छा प्रोत्साहन मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी। इस समय कोई नयी संपत्ति खरीदने तथा नया वाहन खरीदने का मन हो सकता है जिससे सभी प्रसन्न होंगे। माह के अंत में आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगी। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भाग्य आपका साथ देगा। ऐसे में आप बिना आलस्य के आर्थिक स्थिति में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

उपायः

प्रातः काल श्री सूर्य नारायण को अर्घ्य दें।
सुंदरकाण्ड का पाठ स्वयं करें या किसी और से करवायें ।
पूजा करते समय पवित्र स्थल पर महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करें।

133 Views