21 अक्टूबर दिन शनिवार को नवरात्रि की सप्तमी तिथि हैं, यह तिथि माँ कालरात्रि को समर्पित है। मान्यताओं के अनुसार यदि इस दिन आप काली मिर्च का उपाय करते हैं तो आने वाले इस वर्ष के सभी नकारात्मक शक्तियाँ और कार्यों में आ रही रूकावटें दूर हो जायेंगी।
उपाय और विधि
नवरात्रि में सप्तमी तिथि के दिन संध्या के समय आप अपने बायें हाथ में पाँच काली मिर्च लें और उसे सिर से पैर तक पाँच बार फेरें, तत्पश्चात अपने छत पर या बाहर जाकर एक काली मिर्च को दाहिने, एक को बायें, एक को सामने की तरफ, एक काली मिर्च को पीछे की तरफ तथा
आखिरी काली मिर्च को ऊपर की तरफ फेक दें, उसके बाद बिना पीछे देखें अपने घर आयें और हाथ पैर धुल लें। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी तथा आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी।
नवरात्रि के सप्तमी तिथि को संध्या प्रहर में पाँच लौंग, पाँच काली मिर्च लेकर अपने शत्रु का 21 बार नाम लेकर उस पर फूँक मार दें, अगले दिन इनको जला दें। इस उपाय को करने से शत्रु आपको पराजित नही कर पायेंगे।