यदि आपके पैरों में हैं कोई लकी निशान तो आप भी अपने जीवन में जल्द ही बनेंगे धनवान

हस्तरेखा के अनुसार क्या आपको पता है कि हथेली पर बनी हुई रेखाओं के साथ-साथ आपके पैरों में भी कुछ रेखाएं ऐसी बनी होती है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ज्ञात होता है। ऐसी स्थिति में पैरों की भी रेखाओं के बारे में जानकारी अवश्य ही प्राप्त कर लेनी चाहिए। आपको बता दें कि जिस तरह से हस्त रेखा में हाथ की रेखा का बहुत ज्यादा महत्व होता है ठीक उसी तरह से पैर में बनी हुई रेखाओं और बनावट का भी बहुत ज्यादा महत्व होता है। शुरुआत में तो व्यक्ति के पैर पर रेखाएं बहुत ही ज्यादा हल्की होती है परन्तु धीरे-धीरे यह रेखाएं अपने समयानुसार गाढ़ी होती जाती हैं अतः  पैरों पर बनी हुई रेखाएं व्यक्ति के भविष्य के बारे में क्या बताती हैं आइए इसे हम ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी के द्वारा जानते हैं।

Highlight

जातक के पैरों में बनी हुुई अलग-अलग तरह की रेखाएं
पैर के तलवे में बनी हुई धनवान रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैर की सबसे छोटी यानि कनिष्ठिका उंगली के सबसे किनारे से थोड़ा सा नीचे यदि ऊपर की ओर उठी हुई रेखा हो तो ऐसा व्यक्ति भोग विलास जैसी चीजों में अत्यधिक रुचि लेने वाला होता है इसके अलावा इस रेखा के बने होने के कारण व्यक्ति अपने गुण और कर्मों से पूरे समाज तथा सामाजिक कार्यों में पूरी तरह से खूब नाम कमाकर अपने जीवन में यश की प्राप्ति भी करता है। ऐसे व्यक्तियों को जीवन में भाग्य का सहयोग हमेशा मिलता रहता हैं साथ ही यह व्यक्ति अपनी पैतृक सम्पत्ति को अर्जित करने में बहुत ज्यादा कामयाब होता है।

पैर के तलवे में बनी हुई व्यवसायिक लाभ देने वाली रेखा

हस्तरेखा के अनुसार यदि किसी जातक के पैर के तलवे में अगर एड़ी से थोड़ा सा ऊपर अंग्रेजी अक्षर के जैसे आकृति वाले कोई अन्य चिन्ह् बने हों तो पैर के तलवे पर बने यह चिन्ह आपके लिए बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। यह चिन्ह् जातक को इस बात का संकेत देते हैं कि उनको व्यवसायिक क्षेत्र में सफल होने से कोई भी नही रोक सकता है। यह रेखा व्यापार क्षेत्र में लाभ दिलाने के साथ-साथ मान-सम्मान अर्जित करता है।

यदि किसी जातक के पैरों के तलवे के मध्य भाग से एक उंगली ऊपर किनारे से सबसे नीचे की ओर झुकी हुई हो तो ऐसा जातक अपने जीवन में एक महान विद्वान बनता हैं साथ ही अपनी बुद्धिमानी के साथ अपने जीवन में धन, यश, तथा कीर्ति की प्राप्ति करता है।

पैर के तलवे पर बनी हुई भाग्य रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस तरह से जातक के हाथ पर एक भाग्य रेखा बनी हुई होती है ठीक उसी प्रकार से जातक के पैर के तलवे में भी एक भाग्य रेखा बनी होती है जो जातक के आने वाले भविष्य के बारे में उसे बहुत से संकेत देती है। आपको बता दें पैर के तलवे में मौजूद एक खड़ी रेखा एकदम सीधी होती है जिसे भाग्य रेखा के नाम से जानते हैं यदि पैरों में यह रेखा एकदम गहरी, लम्बी और पूरी तरह से स्पष्ट हो तो ऐसा व्यक्ति अपना जीवन सुख सम्पत्ति के साथ जीवन यापन करने में पूरी तरह सक्षम होता है। इसके अलावा यदि यह भाग्य रेखा पैरों की एड़ी के निचले भाग से शुरू होकर पैर के अंगूठे तक जाती है तो ऐसा जातक देश-विदेश में भी प्रसिद्ध हो सकता है।

पैर के तलवे पर बनी हुई परोपकारी रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैर के तलवे पर पैर की एड़ी के मध्य भाग में उसके दायीं ओर से एक रेखा एड़ी के मूल भाग से निकलकर कोई रेखा आ रही हो तो ऐसी स्थिति में जातक एक परोपकारी तथा सज्जन व्यक्ति होता है ऐसे जातक पर यूँ कहें तो भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है। ये जातक अपने मेहनत और परिश्रम से जिस किसी काम में हाथ डालते हैं उसमे उन्हें सफल परिणाम मिलते हैं।

इसके अलावा यदि जातक के पैर के तलवे की एड़ी के मध्य से किनारे की ओर एक आधे चन्द्रमा वाली रेखा हो तो ऐसी स्थिति में जातक एक न एक दिन बहुत ज्यादा धनवान होता है परन्तु यह व्यक्ति अत्यधिक धनवान होने के बावजूद भी अपने धनी होने का घमंड नही करता है। इस तरह के व्यक्तियों का व्यवहार एक बैरागी जैसा होता है साथ ही यह व्यक्ति ईश्वर की ओर गहरी आस्था रखने में भी विश्वास रखता है।

पैर के तलवे पर बनी हुई अक्षय धन रेखा

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी जातक के पैर के तलवे में तीन उंगली के मध्य में एक वृत्त यानि गोल आकृति की रेखा बनी हुई हो तो ऐसी बनी हुई रेखा एक अक्षय धन रेखा कहलाती है पैरों में ऐसी रेखा बने होने से जातक को अपने भविष्य में धनवान बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करन पड़ता है परन्तु अत्यधिक परिश्रम इनके जीवन में कामयाबी लेकर आती है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति अपने दोनों पैरों को मिलाएं और पैरों के बीचों-बीच एक गोल बनी हुई आकृति दिखाई दे तो ऐसी आकृति वाले जातकों के लिए यह चिन्ह् धनवान बनने का संकेत होता है ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में खूब नाम और यश की प्राप्ति करने के साथ अपने क्षेत्र में एक सफल और विख्यात व्यक्ति होते हैं।

पैर के तलवे पर बनी हुई त्रिशूल रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैर के तलवे में भगवान शिव जी के त्रिशूल वाली आकृति के चिन्ह् बने हुए हों तो ऐसे चिन्ह् वाले जातक बहुत ज्यादा भाग्यशाली होते हैं ऐसे जातक अपने भविष्य में किसी न किसी सरकारी पद पर कार्यरत रहते हैं तथा सरकारी क्षेत्रों में अधिकारी का पद प्राप्त करते हैं। ऐसे व्यक्ति जहाँ पर भी होते हैं उनका प्रभाव वहाँ बहुत ज्यादा होता है साथ ही धन, धान्य और सम्पत्ति की इनके पास कोई कमी नहीं होती है। इसके अलावा यदि यह रेखा पैर के अंगूठे के बगल और पैर की मध्यमा उंगली के जोड़ पर स्थित हो तो ऐसा माना जाता है कि इस रेखा का पैर में उपस्थित होना जातक के पूर्वजन्म में किये गये पुण्य कर्मों का फल होता है जिसका अच्छा परिणाम जातक को वर्तमान समय में मिलता है।

पैर की उंगलियों में बनी आकृतियाँ से जानें व्यक्ति गरीब होगा या अमीर

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस तरह से जातक के हाथ की आकृतियाँ आपके और आपके भविष्य के बारे में बहुत कुछ कहती हैं ठीक उसी प्रकार से व्यक्ति के पैरों की आकृतियाँ भी एक व्यक्ति के जीवन से जुड़े बहुत से रहस्य बताती हैं तो आइए जानते हैं कि पैरो की अलग-अलग आकृतियाँ हमारे जीवन के बारे में क्या कुछ कहती हैं।

जातक के पैर की चारों उंगलियाँ अंगूठे को छोड़कर बराबर हो तो

यदि जातक की पैरो की उंगलियाँ अंगूठे को छोड़कर बराबर हो तो ऐसे जातक बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। ऐसी उंगली वाले जातक अन्य  सामान्य व्यक्तियों के अपेक्षा बहुत अच्छा जीवन व्यतीत करते हैं। समाज में ऐसे लोगों की लोकप्रियता बहुत ज्यादा होती है। यूँ कहे तो ऐसी उंगलियों वाले व्यक्ति अपने जीवन में कुछ मामलों में बहुत अच्छे होते हैं परन्तु कुछ मामलों में यह अपनी कला को प्रदर्शित नही कर पाते हैं।

पैरों की अनामिका उंगली मध्यमा से बड़ी हो तो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैरों की उंगलियों में अनामिका उंगली मध्यमा उंगली से बड़ी हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही ज्यादा शौकीन होता है। ये व्यक्ति अपने शौकीन मिजाज होने के कारण ही अपने जीवन का आनंद उठा पाते हैं। ऐसे जातक अपने विपरीत लिंग वाले जातकों से दोस्ती रखने के बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं साथ ही इन जातकों को एशो आराम वाली जिंदगी बहुत ज्यादा पसंद होती है। हर समय यह व्यक्ति ऐशो आराम में जीवन व्यतीत करना पसंद करते है।

पैर में स्थित कनिष्ठिका उंगली अन्य उंगलियों की अपेक्षा मोटी हो तो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैर की कनिष्ठिका उंगली अन्य उंगलियों से थोड़ी ज्यादा मोटी हो तो ऐसे जातकों के जीवन में माता का सुख बहुत कम मिलता है यूँ कहें तो ऐसे जातक अपनी माता के साथ बहुत कम समय व्यतीत कर पाते हैं जिसके कारण यह अपने जीवन में बहुत दुखी रहते हैं। इसके अलावा पैर की कनिष्ठिका उंगली के साथ अंगूठे के बगल वाली उंगली भी थोड़ी मोटी हो तो ऐसे जातकों को भी माता का सुख बहुत कम प्राप्त होता है।

पैर में स्थित मध्यमा उंगली अंगूठे के बगल वाली उंगली से बड़ी हो तो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक की मध्यमा उंगली अंगूठे के बगल वाली उंगली से बड़ी हो तो ऐसे व्यक्ति विद्वान होते है साथ ही अपने ज्ञान से बहुत ज्यादा धन कमाकर धनवान होने में सफल होते है। इसके अलावा जिस व्यक्ति की पैर की मध्यमा उंगली अंगूठे के बगल वाली उंगली के बराबर हो और अगल-बगल वाली, उंगलियों के साथ थोड़ी चिपकी हुई हो तो ऐसे आकृति की उंगलियों से जातक को एक से अधिक पुत्र हो सकते हैं।

पैर की उंगलियां दाहिनी ओर झुकी हों तो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैर की उंगलियाँ कुछ बराबर हो तथा कुछ दाहिनी ओर झुकी हुई हो साथ ही पैरों की सभी उंगलियाँ बहुत ज्यादा मुलायम और आपस में मिली हुई हो तो ऐसा व्यक्ति अपने समय में बहुत ज्यादा भाग्यशाली होता है साथ ही यह व्यक्ति अपने जीवन में मान, पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति करने में सफल होता हैं।

पैर में स्थित अंगूठे के बगल वाली उंगली छोटी हो तो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के अंगूठे के बगल वाली उंगली अंगूठे से थोड़ी छोटी हो तो ऐसे व्यक्ति को विवाह के बाद स्त्री का सुख बहुत कम मिलता है साथ ही पति और पत्नी के साथ वैवाहिक जीवन वाला रिश्ता ना के बराबर होता है जिसके कारण यह व्यक्ति जीवन भर पछताते और दुखी रहते हैं।

पैर के अंगूठे से बगल वाली उंगली बड़ी हो तो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली अंगूठे से थोड़ी बड़ी हो तो ऐसे जातक बहुत ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। यदि ऐसी पैर की उंगलियाँ पुरुषों की हो तो उन्हें अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा सुख की प्राप्ति होती है तथा विवाह के बाद इनकी पत्नियां नौकरी या व्यापार करने वाली होती हैं जिससे यह जातक अपने जीवन में और ज्यादा सुखी रहते हैं।

पैर की उंगलियां ऐसी हो तो होती है धन की कमी

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के पैरों की उंगलियाँ बहुत ज्यादा चपटी और फैली हुई हो या फिर एक दूसरे से दूर-दूर हों तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में सुखी नही रहतें है इनके पास धन की कमी हमेशा लगी रहती है जिससे ये व्यक्ति हर समय दुःखी रहते हैं। यूँ कहें तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुख से ज्यादा दुःख आते रहते हैं।

174 Views