हमारे ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सोमवार का दिन चन्द्रदेव को समर्पित है। जिन जातकों की कुण्डली मे चन्द्रमा अशुभ हो तो उन्हें इस दिन का व्रत रखना चाहिए तथा इससे जुड़े हुए उपाय भी करने चाहिए।
लाल किताब के अनुसारः- इस दिन कुछ महत्वपूर्ण काम करने से चन्द्रमा से जुड़े शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते है तथा अशुभ प्रभाव को कम कर सकते है तो आइये जानते है कि इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए।
सोमवार के दिन करें ये कामः-
💠इस दिन दक्षिण, पश्चिम एवं दिशा मे यात्राएं कर सकते है।
💠चन्द्रमा के दोष को दूर करने के लिए इस दिन दूध का दान कर सकते है।
💠मोती को चन्द्रमा का रत्न माना जाता है। इसलिए इस दिन मोती धारण कर सकते है।
💠शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी के आरम्भ के लिए यह दिन शुभ है।
💠सोमवार के दिन निवेश करना अच्छा माना गया है। यदि आप सोना चांदी मे निवेश करना चाहते है तो यह दिन शुभ है।
सोमवार के दिन न करे ये काम
💠इस दिन गलती से भी माता को कोई कठोर वचन न बोले।
💠सोमवार को शक्कर युक्त भोजन न करें।
💠इस दिन उत्तर पूर्व और आग्नेय दिशा मे यात्रा न करें।
सोमवार के दिन क्या करें क्या न करें?
87 Views