03 मार्च 2024 भानु सप्तमी

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भानु सप्तमी के दिन ही सूर्य देव से इस सम्पूर्ण सृष्टि को अपने प्रकाश से रोशन किया था। इस सप्तमी तिथि को सूर्य देव की उपासना करने से सभी भक्तों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जातक का स्वास्थ्य उत्तम रहता है, आय में वृद्धि तथा आय में बड़ा मुनाफा प्राप्त होता है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कालांतर में भगवान श्री कृष्ण के पुत्र नें भी सूर्य देव की उपासना की थी। कुष्ठ और चर्म रोग से छुटकारा पाने के लिए भी भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है साथ ही कुण्डली में सूर्य को मजबूत करने के लिए भी भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की उपासना करना सर्वोत्तम होता है।

इस दिन सूर्य देव को जल चढ़ाने से जातक के बुद्धि का विकास होता है तथा मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ व्यक्ति कभी अंधा नही होता तथा दुख और दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाते है। पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ यह व्रत करने से पिता और पुत्र के बीच प्रेम सदैव बना रहता है तथा दान-दक्षिणा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

भानु सप्तमी पूजा विधि

☸ धार्मिक मान्यता के अनुसार भानु सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले भगवान सूर्यदेव को श्रद्धापूर्वक प्रणाम कर व्रत का संकल्प लें।

☸ उसके बाद स्नानादि करके स्वच्छ होकर ताँबे के कलश में जल , रोली, तिल, चावल, दूर्वा, लाल रंग का फूल डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

☸ इसके बाद ओम घृणि सूर्याय नमः और ओम सूर्याय नमः का जाप करते हुए सूर्य का आवाह्न करें।

☸ पंचोपचार के बाद सूर्य देव की पूजा कर सूर्य चालीसा का तथा सूर्य स्त्रोत, सूर्य स्तुति और सूर्य कवच का पाठ करें।

☸ उसके बाद सूर्यदेव से प्रार्थना करते हुए आरती करके सामथ्र्य अनुसार गरीबों को जरूरत की वस्तुएं अवश्य दान करें।

भानु सप्तमी शुभ मुहूर्त

03 मार्च 2024 को भानु सप्तमी का पर्व रविवार के दिन मनाया जायेगा।

 

159 Views