वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र एक महत्वपूर्ण ग्रह है तथा यह सौन्दर्य एवं ऐशोआराम का कारक होता है। सभी ग्रह अपनी समयावधि के आधार पर राशिपरिवर्तन करते रहते हैं इसी क्रम में शुक्र का राशिपरिवर्तन 30 मई दिन मंगलवार को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर कर्क राशि में होगा जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा परन्तु कुछ राशियों के लिए यह समय अत्यन्त उत्तम रहने वाला है। तो आईये जाने वे कौन सी राशियाँ है।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर अत्यन्त शुभ रहने वाला है। भूमि सम्पत्ति, वाहन इत्यादि से लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी-व्यवसाय में उन्नति मिलेगी। इसके अलावा आमदनी में भी वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा एवं जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार पल भी व्यतीत कर सकते हैं। उद्योगों से लाभ प्राप्त होगा तथा कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है। इस दौरान नया वाहन या भूमि भी खरीद सकते हैं।
मिथुन राशि
शुक्र का गोचर आपके लिए वरदान साबित होगा। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा तथा आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी तथा आमदनी के भी अच्छे अवसर मिलेंगे। अचानक धनलाभ प्राप्ति का योग बन रहा है परन्तु खर्चो में वृद्धि होगी। प्रेम-प्रसंग में भी दिन अच्छा रहेगा तथा आपके प्रेम को घर वालो का आशीर्वाद मिल सकता है। परिवार में किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। आय के नये स्त्रोत मिलेंगे धन संग्रह करने में आप सक्षम होंगे।
कर्क राशि
30 मई को शुक्र कर्क राशि में गोचर करेंगे ऐसे में कर्क राशि के जातकों को शुभ परिणाम देखने को मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा तथा आपकी प्रशंसा भी होगी। आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। धनलाभ की प्राप्ति होगी और नौकरी पेशा लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी। कार्य व्यवसाय में लाभ मिलेगा। ज्वैलर्स के लिए यह समय अत्यन्न शुभ रहने वाला है। ऐसे में कर्क राशि के जातकों को ओम नमः शिवाय का जाप करें।
मकर राशि
आपके लिए शुक्र का गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है। आपकी सोई किस्मत फिर से जाग उठेगी तथा आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आपका वैवाहिक उत्तम होगा जीवन साथी के साथ कई यादगार पल व्यतीत कर सकते हैं। प्रेम प्रसंग में मधुरता आयेगी तथा आपका प्रेम संबंध के रिश्ते विवाह के रिश्तों में परिवर्तित हो सकते हैं। आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी तथा नये कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।