ज्योतिष शास्त्र एवं हिन्दू धर्म में प्रचलित बहुत सी मान्यताओं के अनुसार एक व्यक्ति के जीवन में उसके होने से लेकर किये जाने वाले सभी कार्यों में कोई न कोई मान्यता होती ही है जिन्हें प्रतिदिन किसी न किसी शुभ और अशुभ कार्यों से जोड़कर देखा जाता है। इसमें खाने-पीने से लेकर सोने तक की सभी अच्छी बुरी मान्यता का प्रचलन रहता है। ठीक इसी प्रकार से खाने में किसी भी व्यक्ति को तीन रोटी थाली में कभी नही परोसना चाहिए ऐसा करना शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है। खाने-पीने के मामले में तीन अंक को बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है तीन रोटी खाना किस तरह से अशुभ है इसे इस लेख में योग्य ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी के द्वारा समझते हैं।
तीन रोटी परोसना क्यों अशुभ माना जाता है
हिन्दू धर्म की परम्परा के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को एक थाली में तीन रोटी नही परोसना चाहिए। मान्यता के अनुसार तीन रोटी को मृतक लोगों के भोजन के समान माना जाता है। अतः थाली में तीन रोटी उन लोगों को परोसना चाहिए जिसके घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो। एक मृतक व्यक्ति के लिए तीन रोटी की थाली उस समय तक परोसना चाहिए जब तक उस व्यक्ति का तेरहवां संस्कार न समाप्त हो जायें। तीन रोटी वाली थाली केवल उस मृतक व्यक्ति के नाम पर ही समर्पित की जाती है और ध्यान रहें उस मृतक व्यक्ति के लिए निकाली गई थाली को केवल परोसने वाला व्यक्ति ही देख सकता है। यदि आपने किसी जीवित व्यक्ति के लिए तीन रोटी वाली थाली लगाई है तो ऐसा करना बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है।
एक और पौराणिक मान्यता के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की थाली में तीन रोटी परोसी गई हैं और वह व्यक्ति उस रोटी को खा लेता है खाने वाले व्यक्ति के मन में दूसरे लोगों के प्रति शत्रुता भाव आ जाता है इसलिए शत्रुता का भाव मन में जाग्रत होने के कारण थाली में तीन रोटी एक साथ परोसकर खिलाना अशुभ माना जाता है।
खाने-पीने के मामले में तीन अंक होता है अशुभ
शास्त्रों के अनुसार हिन्दू धर्म में प्राचीन समय से ही पूजा-पाठ तथा अन्य किसी शुभ कार्यों को करने के लिए कभी भी तीन अंक को शुभ नही माना जाता है। पूजा-पाठ के दौरान चढ़ाये जाने वाले किसी भी प्रकार के भोग को हमेशा जोड़े में ही चढ़ाना चाहिए कभी तीन की संख्या में कुछ भी न चढ़ाएं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखे तो कभी भी एक सामान्य व्यक्ति को जरुरत से ज्यादा भरकर खाना नही देना चाहिए बल्कि उन्हें एक थाली में एक कटोरी दाल, सब्जी, चावल और दो रोटी परोसकर देना चाहिए। यही एक सही तरीका और शुभता का प्रतीक होता है।
लग सकता है राहु दोष
यदि कोई जातक तीन रोटी खाता है तो इसकी अशुभता के कारण खाने वाले व्यक्ति पर राहु दोष लग जाता है जिसकी वजह से जातक को हर जगह असफलता मिलती है साथ ही बने हुए काम भी धीरे-धीरे बिगड़ने लगते है इसलिए इसके बारे में जानते हुए भी ऐसा कभी ना करें क्योंकि हिन्दू धर्म में इस तरह के कार्य करना अशुभ माना जाता है।