वर्ष 2024 के अगले माह यानि मार्च माह के बारे में बात करें तो जब भी किसी महीने की शुरूआत होती है तो हमारे मन में कई तरह की शंकाएं आने लगती हैं कि हमारा आने वाला अगला महीना कैसा बीतेगा तो आपको बता दें मार्च का महीना कुछ लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है तो कुछ लोगों के लिए बहुत सारी चुनौतियाँ लेकर आने वाला है, तो आइए जानतें हैं यह महीना हमारे परिवार के लिए कैसा रहेगा, व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी या नही ऐसी तमाम परेशानियों और चिंताओं को दूर करने के लिए नये वर्ष के मार्च माह का अच्छे से विश्लेषण करने के बाद यह राशिफल प्रस्तुत किया जा रहा है।
कुण्डली एक्सपर्ट के द्वारा मार्च माह में आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के शुभ और अशुभ प्रभावों को देखते हुए प्रत्येक राशि के अनुसार मार्च 2024 के भविष्यफल का एकदम सटीक विश्लेषण किया गया है तो आइए ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी के द्वारा जानते हैं इस माह का सटीक भविष्यफल-
स्वास्थ्य
मार्च का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। माह की शुरूआत में आपको स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना चाहिए अन्यथा गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। माह के मध्य में आपको शरीर के बायें हिस्से में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसके कारण आपको डाॅक्टर के पास जाना पड़ सकता है ऐसे में अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें तथा सुबह के समय व्यायाम करने की आदत डालें स्वास्थ्य को लेकर परेशानियाँ धीरे-धीरे समाप्त होती नजर आयेंगी। माह के अंत में आपका मन बेचैन रहेगा तथा उल्टी और नींद न आने की समस्या हो सकती है ऐसे में रात को सोने से पहले ध्यान लगाने की आदत डालें स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
पारिवारिक जीवन
माह की शुरूआत पारिवारिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा। व्यवसाय कर रहे जातकों को इस माह पैतृक सम्पत्ति से भी लाभ की प्राप्ति होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नये-नये दाम्पत्य जोड़ों से इस माह शुभ समाचार मिल सकता है जिससे परिवार के सभी सदस्यों का मन आनन्दित रहेगा। माह के मध्य में धार्मिक अनुष्ठान होने की प्रबल संभावना हो सकती है जिससे घर का वातावरण धार्मिक रहेगा साथ ही सुख-शांति का अनुभव करेंगे। इस बीच आपके रिश्तेदारों का आना-जाना हो सकता है तथा रिश्तों में लम्बे समय से चल रही नाराजगी भी दूर हो सकती है। माह के अंत में परिवार में संघर्ष बढ़ता हुआ दिखाई देगा तथा पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान दें। इस माह आप अपने परिवार में आने वाली चुनौतियों से भी बच सकते हैं साथ ही घर का माहौल भी शांतिपूर्ण बनाये रख सकते हैं।
नौकरी और व्यापार
माह की शुरूआत में लम्बे समय से नौकरी कर रहे जातक को अपने काम को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही इस माह आपको प्रमोशन मिलने की संभावना भी हो सकती है। इस माह नौकरी क्षेत्र में आपको उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। माह के मध्य में आपको व्यवसायिक क्षेत्रों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही आप अपने कार्यक्षेत्र को लेकर भी असंतुष्ट हो सकते हैं। माह के अंत में व्यवसाय करने वाले जातकों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा सामंजस्य बिठाये रखने की आवश्यकता है अन्यथा नौकरी में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। व्यापार के सिलसिले में आपको यात्रा करना पड़ सकता है जो आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक रहेगा,इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में व्यापार के लिए प्रयासरत जातकों को इस माह व्यापार क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी।
शिक्षा और करियर
महीने की शुरूआत में काॅलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र काॅलेज के किसी काम में व्यस्त रहेंगे जिसके कारण आपका मन शिक्षा क्षेत्र में थोड़ा कम लगेगा। आप अपने शिक्षा क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिससे आपके सिर से पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होगा। माह के मध्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को किसी अनुभवी व्यक्ति का उचित मार्गदर्शन मिलेगा इसके अलावा सरकारी नौकरी, बैंक, इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्यरत जातकों को अपने सीनियर का उचित मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी जातक अपने लिए किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन की तालाश में रहेंगे।
प्रेम व वैवाहिक जीवन
प्रेम जीवन में इस माह उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। माह की शुरूआत में प्रेम जीवन में कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है इसके अलावा आपका अपने साथी के साथ ईमानदारी का अभाव तथा रिश्तों में विश्वास की कमी होने के कारण प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ऐसे में आप दोनों एक दूसरे को समझने का प्रयास करें रिश्तों में आयी गलतफहमियाँ समाप्त होंगी। माह के मध्य में दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा तथा आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं जिससे आपका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा तथा प्रेम और रोमांस भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। माह के अंत में दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है साथ ही वाद-विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है ऐसे में अपने रिश्तों को संभालने का प्रयास करें अन्यथा रिश्तों में दरार उत्पन्न हो सकता है।
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आपका यह महीना मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरूआत में घर में होने वाले किसी मांगलिक तथा शुभ कार्यों में आपके धन खर्च हो सकते हैं इसके अलावा किसी अतिरिक्त कार्यों में भी आकस्मिक रूप से धन इस माह खर्च हो सकता है जिससे आप चिंतित रहेंगे। माह के मध्य में आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आप अपनी मनोवांछित इच्छा पूरी कर सकते हैं। इस माह आपको कई सारे माध्यमों से धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत होती दिखाई देगी। माह के अंत में यदि आपने शेयर मार्केट में लम्बे समय से निवेश किया हुआ हैं तो उसमें आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा। इस माह आप अपने संचित किये हुए धन को किसी विशेष सम्पत्ति में लगा सकते हैं जिससे आपको भविष्य में भी लाभ की प्राप्ति होगी।
उपाय
शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की उपासना करके चींटियों को आटा खिलायें।
छोटी-छोटी कन्याओं को मिठाई का भोग लगायें।
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलायें।