What are people like who are born on Monday? सोमवार को जन्मे जातक कैसे होते हैं

सोमवार को जन्में जातक का परिचय

ज्योतिष और प्राचीन परम्पराओं के अनुसार सोमवार को जन्में जातक का विशेष महत्व होता है। वैदिक ज्योतिष में सोमवार को चन्द्रमा के दिन की संज्ञा दी गई है। इस प्रकार इस दिन जन्म लेने वाले जातक को चन्द्रमा के रहस्यमय शक्तियाँ और उनकी ऊर्जा मिलती है। इस दिन जन्में जातक स्वभाव से सौम्य और कार्यकुशल होते है। इनका रूझान कलाओं के तरफ भी होता है। इनका आंतरिक स्वभाव शांत होता है जिसके कारण ये चंचलता का प्रदर्शन नही करते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी जातक के व्यक्तित्व और उसके जीवन पथ को निर्धारित करने के लिए जन्म दिन का होना आवश्यक है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि सोमवार के दिन जन्में जातक कैसे होते हैं, उनकी राशि क्या होगी? इन जातकों का स्वभाव कैसा होगा तथा सोमवार के दिन जन्में जातक का क्या नाम रखना उचित होगा आदि साथ ही सोमवार के दिन जन्में जातक के भविष्य पर भी बात करेंगे।

Highlight

सोमवार को पैदा हुई स्त्री जातक कैसी होती है

सोमवार के दिन जन्मी स्त्री जातक स्वभाव से विवेकी और कुशल होती है तथा वें बहुत ही संवेदनशील और समझदार भी होती हैं। ये स्त्री जातक स्वभाव से दयालु और कल्पनाओं से भरी होती है। ये अत्यन्त मेहनती और उत्साही होती है जिसके कारण ये अपने लक्ष्यों को जल्दी पा लेती हैं। सोमवार के दिन जन्म लेने वाली स्त्री जातक का भविष्य उज्जवल होता है। शिक्षा के दृष्टिाकोण से बात करें तो ये इनकी शिक्षा भी सामान्यतः अच्छी होती है। इसलिए इन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता को सफलता के लिए एक विशिष्ट क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए। सोमवार के दिन जन्मी स्त्री जातक स्वयं को लगातार सम्पूर्णता के तलाश में रखती है।

Download the KUNDALI EXPERT App

What are people like who are born on Monday? सोमवार को जन्मे जातक कैसे होते हैं 1What are people like who are born on Monday? सोमवार को जन्मे जातक कैसे होते हैं 2

सोमवार को जन्में जातक की विशेषताएं

सोमवार के दिन जन्में जातकों में कुछ अलग विशेषताएं और लक्षण मौजूद होते हैं जिसके कारण वो इससे अलग होते हैं। इस दिन जन्में जातकों के ज्नम का प्रभाव उनके भाग्य के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। ये जातक स्वभाव से बहुत ही शांत होते हैं तथा परिस्थितियों को अपने वश में करना इनको बहुत अच्छे से आता है। ये लोग निष्ठावान होते हैं तथा समाज के लिए भी ये विशेष गतियों को प्रदर्शित करते हैं इसलिए इस दिन सोमवार जन्में जातकों के जीवन में प्रगति की अधिक संभावना होती है। इन जातकों का संगीत और कला में भी रूचि होता है। इसलिए ये प्रायः कला या मनोरंजन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाते हैं। इन जातकों का हृदय बहुत ही कोमल और निर्मल रहता है तथा इन्हें शांत वातावरण पसंद होता है। ये दूसरों को मान-सम्मान करने वाले होते हैं। इनके अन्दर का यही गुण इन्हें सम्पूर्ण जीवन अपने लक्ष्यों में सफलता प्रदान करता है।

सोमवार को जन्में पुरूष जातक कैसे होते है

सोमवार के दिन जन्में पुरूष जातक स्वभाव से अनोखे और दिलचस्प व्यक्तित्व वाले होते हैं। ये जातक विवेकी होने के साथ-साथ संवेदनशील भी होते हैं। ये दूसरों का सहयोग करने वाले होते हैं तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करने वाले होते हैं। इन जातकों के त्वचा का रंग सफेद होता है अर्थात ये गोरे होते हैं। ये बहुत ही मेहनती तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित होते हैं जिसके कारण ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं।

सोमवार के दिन जन्में जातकों का होगा उचित नाम

बच्चों का नामकरण करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होता है। प्रायः माता-पिता ये सोचते है कि संतान का नाम उसके स्वभाव और भविष्य को प्रभावित कर सकता है इसलिए उनका उचित नामकरण क्या होगा तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि आप अपने संतान का नामकरण उनके जन्म दिन (वार) के अनुसार भी कर सकते हैं, जैसे सोमवार के दिन जन्में जातकों का नाम ‘सोम’ से पड़ा है। जिसका अर्थ भगवान शिव होता है और सोमवार का दिन भी भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस प्रकार इस दिन जन्में जातकों का नाम भगवान शिव के नाम पर रख सकते हैं इसके साथ ही सोमवार के दिन जन्में जातकों का उनके राशि और नक्षत्र के अनुसार उचित नाम रखा जा सकता है। यदि आप जन्म दिन या राशि तथा नक्षत्र के आधार पर अपने संतान का नाम चुनते हैं तो आपको हजारों नाम के साथ अलग-अलग संभावनाएं मिलेंगी। इसलिए अपने संतान के नाम का चुनाव ऐसा करें कि जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण और विशेष अर्थ रखता हो।

सोमवार के दिन जन्में जातकों का स्वभाव

सोमवार के दिन जन्में जातकों का व्यक्तित्व बहुत ही अच्छा होता है। ये कई प्रकार के गुणों से युक्त होते हैं। इन्हें भावुक स्वभाव और आकर्षण के लिए जाना जाता है। सोमवार के दिन जन्में जातक स्वभाव से बहुत ही सौम्य होते हैं। इनका मन बहुत ही कोमल होता है जिसके कारण ये आस-पास के लोगों, मित्रों और परिवार से बहुत ही संवेदनशीलता से जुड़े होते हैं। ये लोगों के लिए अत्यन्त ही सहयोगी साबित होते हैं तथा इन्हें परिस्थितियों के अनुरूप अपने आपको ढालना बखूबी आता है। ये जातक मिलनसार होते हैं। अतः इन्हें लोगों के साथ घुल-मिलकर रहना ज्यादा पसंद होता है। ये लोग कल्पनाओं में जीवन वाले तथा प्रेमी स्वभाव के होते हैं। ये विवादों से बहुत दूर रहना पसंद करते हैं। अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होते हैं और इन्हें सफलता और सुखी जीवन की कामना रहती है।


अभी जॉइन करें हमारा WhatsApp चैनल और पाएं समाधान, बिल्कुल मुफ्त!

What are people like who are born on Monday? सोमवार को जन्मे जातक कैसे होते हैं 3

Join WhatsApp Channel

हमारे ऐप को डाउनलोड करें और तुरंत पाएं समाधान!

Download the KUNDALI EXPERT App

What are people like who are born on Monday? सोमवार को जन्मे जातक कैसे होते हैं 1What are people like who are born on Monday? सोमवार को जन्मे जातक कैसे होते हैं 2

हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और अधिक जानकारी पाएं

Visit Website

संपर्क करें: 9818318303


सोमवार के दिन जन्में जातकों का उचित व्यवसायिक जीवन

सोमवार के दिन जन्में जातकों को व्यवसायिक जीवन में सफलता मिलती है। ये जातक अपने मेहनत और धीरज के बल पर आने वाली सभी परेशानियों और चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस राशि के जातकों के लिए जल और सुन्दरता से जुड़े कार्यों का बेहतर लाभ मिल सकता है। यदि ये जातक अपने भावनाओं पर नियंत्रण करके कोई कठोर निर्णय ले सकें तो अपने कार्य-व्यवसाय में आगे बढ़ सकते हैं इसलिए यदि आपके संतान का जन्म सोमवार के दिन हुआ है तो उसे व्यवसायिक जीवन के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

सोमवार के दिन जन्में जातकों का कैसा होता है शैक्षिक योग्यता

सोमवार के दिन जन्में जातक शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम योग्यता वाले होते हैं तथा इन्हें निरन्तर शिक्षा ग्रहण करने का जुनून भी होता है। इस दिन जन्में जातकों का योग्यता अलग-अलग शिक्षा के क्षेत्र में होता है जैसे कि इन्हें विज्ञान, रसायन, गणित, प्रबंधन तथा टेक्नोलाॅजी का भी ज्ञान होता है। शिक्षा के क्षेत्र में रहने वाले मित्र इनकी सलाह लेना उचित समझते हैं तथा इनसे सहयोग भी माँगते हैं। ये लोग बहुत ही समझदार होते हैं इसलिए इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नही करना पड़ता है। सोमवार के दिन जन्में जातक शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा करते हैं तथा देश के लिए भी अपना भरपूर योगदान देते हैं।

सोमवार के दिन जन्में जातकों का सेहत कैसा होता है

सोमवार के दिन जन्में जातकों को सर्दी, खासी, बलगम, सिरदर्द तथा नेत्र सम्बन्धित परेशानियों को झेलना पड़ता है, इन्हें अपने जीवन में स्वास्थ्य को लेकर अनेक प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है परन्तु ये शांत रहकर जीवन में आगे बढ़ते चलते रहते हैं।

सोमवार के दिन जन्में जातकों का दोस्ताना सम्बन्ध तथा प्रेम और दाम्पत्य जीवन

इन जातकों के पास अनेक दोस्ते होते हैं परन्तु जरूरत के समय बहुत कम लोग ही होते हैं। जो इनके साथ खड़े होते हैं। जो इनके जरूरत पर काम आते हैं वो इनके स्वजन ही होते हैं जिनके साथ इनकी गहरी मित्रता होती है। सोमवार के दिन जन्में जातक का प्रेम जीवन बहुत ही खुशनुमा होता है। इनके मनमोहक विचार और मधुर वाणी से प्रसन्न होकर विपरित लिंग वाले इनके तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। इनके मधुर वाणी और स्वभाव से सौम्यता के कारण इनका प्रेम जीवन बेहतर बना रहता है। बात करें इनके वैवाहिक जीवन का तो वो कुछ ठीक-ठाक नहीं रहता है क्योंकि ये स्वभाव से स्वतंत्र विचार धारा वाले होते हैं जिसके कारण इनके चंचलता पर इनका वश नही रहता है और यह एक जगह स्वयं को बांधकर रख पाने में कठिनाईयों की अनुभूति करते हैं जिसके कारण से इनका वैवाहिक जीवन मध्यम बना रहता है।

सोमवार को जन्में जातकों का भविष्य

बहुत से संस्कृतियों में सोमवार को सप्ताह का प्रथम दिन माना जाता है, जो इन दिन जन्में जातकों को नई आरम्भ का प्रतीक माना जाता है। इस दिन पैदा हुए जातक रचनात्मकता, अंतज्र्ञान और संवेदनशीलता जैसे गुणों से जुड़े होते हैं। बात करें इनके भविष्य के बारे में तो ये जातक कार्यों को लेकर मेहनती और सफलता के लिए निरन्तर प्रयास करते हैं। ये जातक संवेदनशील होते है और ये अपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं इसलिए इन्हें सामाजिक और पारिवारिक सम्बन्धों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इन जातकों को अपने मेहनत के बल पर जीवन के विभिन्न क्षेत्र में सफलता हासित होता है। यदि ये जातक धैर्य के साथ अपना कार्य करें तो इनका भविष्य उज्जवल होगा।

सोमवार जन्म का महत्व

सोमवार के दिन जन्म लेने वाले जातकों के लिए सोमवार जन्म का विशेष महत्व होता है। इस दिन जन्में जातक अपनी सुन्दरता, संवेदनशीलता, कल्पनाशीलता और प्रेमी स्वभाव के लिए प्रसिद्ध होते हैं। इन्हें विवादो से दूर और समाज में रहना पसंद होता है। ये लोग किसी भी कठिनाई से अपने बुद्धि के बल पर बाहर निकलने में सक्षम होते हैं। इस दिन जन्में जातक के कैरियर के दृष्टिकोण से बात करें तो इनके लिए नर्सिंग परामर्श कला या संचार का क्षेत्र उत्तम होता है। सोमवार के दिन जन्में जातकों के अपने स्वभाव और योग्यता के आधार पर जीवन में सफलता प्राप्त करने में कामयाब साबित होते हैं।

सोमवार को जन्में जातक हेतु शुभ अंक- 02
सोमवार को जन्में जातकों के लिए शुभ रंग- सफेद।

106 Views