गुरूवार को जरूर करनी चाहिए भगवान विष्णु की पूजा, मिलेगे ये आदभुत लाभ

🎡भगवान विष्णु की पूजा से जातक को धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी, विवाह के शीघ्र मांग, वैवाहिक जीवन में खुशहाली का वरदान होता है।
🎡ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष्णु देव की आराधना करनी चाहिए। इसमे उनकी समस्त परेशानियां खत्म हो सकती है।
🎡गुरूवार के दिन विधिवत श्री हरि की पूजा करें और ओम नमों भगवतें वासुदेवाय का जाप करें।
🎡जातक की कुण्डली में अगर गुरू कमजोर हो उन्हे खासकर गुरूवार का व्रत रखना चाहिए।
🎡हर गुरूवार को पीले रंग की वस्तुएं विष्णु जी को अर्पित करें इससे गुरू मजबूत हो जाते है।
🎡गुरूवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करने से संबंधित परेशानियां दूर होती है।

READ ALSO   जाने कुण्डली में कब बनता है विष योग एवं उसके निवारण | Know when Vish Yoga is formed in the horoscope and its prevention Benefit |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *