धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस पूरी दुनिया में सभी मनुष्यों के जीवन के लिए पूरे 16 संस्कारों का वर्णन किया जाता है। जो व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक चलते रहते है और इन्ही 16 संस्कारों मे से एक हमारा नामकरण संस्कार भी माना जाता है। नामकरण संस्कार भी व्यक्ति के जीवन में एक विशेष समारोहों में से एक माना जाता है। वर्तमान समय की बात करें तो पिछले जमाने के माता-पिता अपने आप ही अपने बच्चों का नाम किसी भी दिन रख देते है परन्तु हमारे हिन्दू शास्त्रों के अनुसार साथ ही और भी बहुत सी मान्यताओं के अनुसार हमें अपने बच्चों का नामकरण खास तिथि और खास समय पर रखना अत्यन्त ही शुभ माना जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि इन 16 संस्कारों में से नामकरण संस्कार को पाँचवा स्थान दिया गया है। आपको बता दें नामकरण का व्यक्ति के जीवन में भी बहुत गहरा प्रभाव होता है। इसलिए बच्चों का नाम बहुत सोच समझकर ही रखना अति आवश्यक होता है। यदि आप अपने बच्चों का नाम करण शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में रखना चाहते है तो हमारे योग्य ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी के द्वारा संपादकीय ज्योतिष विज्ञान की इस मैगजीन में देख सकते है। इस मैगजीन में नामकरण के सभी शुभ मुहूर्त को बताया गया है।
मई 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
3 मई बुधवार हस्त सुबह 05ः43 मिनट से रात 08ः56 मिनट तक
7 मई रविवार अनुराधा सुबह 05ः40 मिनट से रात 08ः21 मिनट तक
10 मई बुधवार उत्तराषाढ़ा दोपहर 04ः21 मिनट से सुबह 05ः35 मिनट (13 मई तक)
15 मई सोमवार उत्तराभाद्रपद सुबह 09ः08 मिनट से 05ः34 (16 मई तक)
17 मई बुधवार रेवती सुबह 05ः33 मिनट से सुबह 07ः22 (18 मई तक)
21 मई रविवार रोहिणी सुबह 05ः31 मिनट से सुबह 10ः37 मिनट (22 मई तक)
24 मई बुधवार पुष्य दोपहर 03ः06 मिनट से दोपहर 03ः06 मिनट (25 मई तक)
30 मई मंगलवार हस्त सुबह 04ः29 मिनट से सुबह 05ः28 मिनट तक
31 मई बुधवार हस्त सुबह 05ः28 मिनट से सुबह 06ः00 बजे तक
जून 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
7 जून बुधवार उत्तराषाढ़ा सुबह 05ः26 मिनट से शाम 05ः09 मिनट तक
11 जून रविवार उत्तराभाद्रपद दोपहर 02ः32 मिनट से सुबह 05ः26 मिनट तक
14 जून बुधवार अश्विनी सुबह 05ः26 मिनट से दोपहर 01ः40 मिनट तक
16 जून शुक्रवार रोहिणी दोपहर 03ः07 मिनट से सुबह 05ः27 मिनट (17 जून 2023 तक)
18 जून रविवार मृगशिरा सुबह 05ः27 मिनट से शाम 06ः06 मिनट तक
21 जून बुधवार पुष्य सुबह 05ः27 मिनट से शाम 10ः36 मिनट तक
26 जून सोमवार हस्त दोपहर 12ः44 मिनट से सुबह 05ः29 मिनट तक
30 जून शुक्रवार अनुराधा दोपहर 04ः10 मिनट से सुबह 05ः30 मिनट (1 जुलाई तक)
जुलाई 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
5 जुलाई बुधवार उत्तराषाढ़ा सुबह 05ः32 मिनट से 12ः25 मिनट (7 जुलाई तक)
9 जुलाई रविवार उत्तराभाद्रपद सुबह 05ः32 मिनट से 12ः25 मिनट (11 जुलाई तक)
13 जुलाई गुरुवार रोहिणी सुबह 08ः52 मिनट से सुबह 05ः37 मिनट (15 जुलाई तक)
18 जुलाई मंगलवार पुष्य सुबह 05ः11 मिनट से सुबह 05ः38 मिनट तक
19 जुलाई बुधवार पुष्य सुबह 05ः39 मिनट से सुबह 07ः58 मिनट तक
23 जुलाई रविवार हस्त समय 07ः47 मिनट से रात 10ः12 मिनट (24 जुलाई तक)
28 जुलाई शुक्रवार अनुराधा मध्य रात्रि 01ः28 मिनट से मध्य रात्रि 12ः55 मिनट (29 जुलाई तक)
31 जुलाई सोमवार उत्तराषाढ़ा समय 06ः58 मिनट से सुबह 05ः46 मिनट (01 अगस्त तक)
अगस्त 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
2 अगस्त बुधवार श्रवण सुबह 05ः46 मिनट से सुबह 09ः56 मिनट (3 अगस्त तक)
5 अगस्त शनिवार श्रवण सुबह 04ः44 मिनट से सुबह 05ः48 मिनट तक
6 अगस्त रविवार रेवती सुबह 05ः49 मिनट से मध्यरात्रि 01ः16 मिनट (8 अगस्त तक)
10 अगस्त गुरुवार रोहिणी दोपहर 02ः30 मिनट से सुबह 05ः52 मिनट (12 अगस्त तक)
14 अगस्त सोमवार पुष्य सुबह 11ः07 मिनट से सुबह 05ः53 मिनट (15 अगस्त तक)
20 अगस्त रविवार हस्त सुबह 05ः56 मिनट से शाम 04ः22 मिनट
24 अगस्त गुरुवार अनुराधा सुबह 09ः04 मिनट से 09ः14 (25 अगस्त तक)
28 अगस्त सोमवार उत्तराषाढ़ा सुबह 05ः15 मिनट से सुबह 06ः01 मिनट (29 अगस्त तक)
30 अगस्त बुधवार धनिष्ठा सुबह 06ः01 मिनट से रात के 8 बजकर 46 मिनट तक
सितम्बर 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 सितम्बर शुक्रवार उत्तराभाद्रपद दोपहर 02ः56 मिनट से सुबह 06ः03 मिनट (2 सितम्बर तक)
3 सितम्बर रविवार रेवती सुबह 06ः03 मिनट से सुबह 09ः26 मिनट (4 सितम्बर तक)
6 सितम्बर बुधवार रोहिणी सुबह 09ः20 मिनट से सुबह 12ः09 मिनट (8 सितम्बर तक)
10 सितम्बर रविवार पुष्य सुबह 05ः06 मिनट से सुबह 08ः07 मिनट (11 सितम्बर तक)
17 सितम्बर रविवार हस्त सुबह 06ः10 मिनट से सुबह 10ः02 मिनट तक
20 सितम्बर बुधवार अनुराधा दोपहर 02ः58 मिनट से मध्यरात्रि 03ः35 मिनट (21 सितम्बर तक)
24 सितम्बर रविवार उत्तराषाढ़ा दोपहर 01ः41 मिनट से सुबह 06ः14 मिनट (26 सितम्बर तक)
27 सितम्बर बुधवार धनिष्ठा सुबह 06ः15 मिनट से सुबह 07ः10 मिनट तक (27 सितम्बर तक)
29 सितम्बर शुक्रवार उत्तराभाद्रपद मध्यरात्रि 01ः48 से 06ः17 मिनट (30 सितम्बर तक)
अक्टूबर 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 अक्टूबर रविवार अश्विनी सुबह 06ः17 मिनट से शाम 07ः27 मिनट तक
4 अक्टूबर बुधवार रोहिणी सुबह 06ः19 मिनट से शाम 07ः40 मिनट (5 अक्टूबर तक)
8 अक्टूबर रविवार पुष्य सुबह 06ः21 मिनट से मध्यरात्रि में 02ः45 मिनट तक
13 अक्टूबर शुक्रवार हस्त दोपहर 02ः11 मिनट से सुबह 06ः24 मिनट (14 अक्टूबर तक)
18 अक्टूबर बुधवार अनुराधा सुबह 06ः27 मिन्ट से रात 09ः00 बजे तक
22 अक्टूबर रविवार उत्तराषाढ़ा सुबह 06ः29 मिनट से 06ः31 मिनट (24 अक्टूबर तक)
26 अक्टूबर गुरुवार उत्तराभाद्रपद सुबह 11ः27 मिनट से सुबह 06ः33 मिनट (28 अक्टूबर तक)
31 अक्टूबर मंगलवार रोहिणी सुबह 04ः01 मिनट से सुबह 06ः35 मिनट
नवम्बर 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 नवम्बर बुधवार मृगशिरा सुबह 06ः36 मिनट से प्रातः काल 04ः36 मिनट (2 नवम्बर तक)
5 नवम्बर रविवार पुष्य सुबह 06ः39 मिनट से सुबह 10ः29 मिनट तक
9 नवम्बर गुरुवार हस्त रात के 09ः57 मिनट से मध्यरात्रि के 12ः08 मिनट (11 नवम्बर तक)
14 नवम्बर मंगलवार अनुराधा सुबह 03ः23 मिनट से सुबह 06ः46 मिनट तक
18 नवम्बर शनिवार उत्तराषाढ़ा मध्य रात्रि को 01ः17 मिनट से सुबह 06ः49 मिनट तक
19 नवम्बर रविवार श्रवण सुबह 06ः50 मिनटसे 09ः26 मिनट (20 नवंबर तक)
22 नवम्बर बुधवार उत्तरा भाद्रपद शाम 06ः37 मिनट से 06ः55 मिनट (25 नवम्बर तक)
27 नवम्बर सोमवार रोहिणी दोपहर 01ः35 मिनट से सुबह 06ः57 मिनट तक
29 नवम्बर बुधवार मृगशिरा सुबह 06ः58 मिनट से दोपहर 01ः59 मिनट तक
दिसम्बर 2023 में नामकरण शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 दिसम्बर शुक्रवार पुष्य दोपहर 04ः40 मिनट से सुबह 07ः00 बजे (2 दिसम्बर तक)
7 दिसम्बर गुरुवार हस्त सुबह 06ः28 मिनट से सुबह 08ः54 मिनट (8 दिसम्बर तक)
11 दिसम्बर सोमवार अनुराधा दोपहर 12ः13 मिनट से सुबह 07ः08 मिनट (12 दिसम्बर तक)
15 दिसम्बर शुक्रवार उत्तराषाढ़ा सुबह 08ः10 मिनट से सुबह 07ः10 मिनट (16 दिसम्बर तक)
17 दिसम्बर रविवार धनिष्ठा सुबह 07ः11 मिनट से मध्यरात्रि 02ः54 मिनट (18 दिसम्बर तक)
20 दिसम्बर बुधवार उत्तराभाद्रपद सुबह 07ः13 मिनट से रात 09ः36 मिनट (22 दिसम्बर तक)
24 दिसम्बर रविवार रोहिणी रात 09ः19 मिनट से 07ः15 मिनट (26 दिसम्बर तक)
29 दिसम्बर शुक्रवार पुष्य मध्यरात्रि 01ः04 मिनट से 03ः09 मिनट (30 दिसम्बर तक)