Site icon Kundali Expert

नाम के पहले अक्षर से जाने अपनी जन्मराशि और नक्षत्र

नाम के पहले अक्षर से जाने अपनी जन्मराशि और नक्षत्र

वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में 12 राशियों और 27 नक्षत्रों की संज्ञा दी गई हैं और प्रत्येक राशि में 2 या 3 नक्षत्र आते हैं। सभी नक्षत्र-चार चरणों में बाटें गयें हैं । साथ ही प्रत्येक चरण में नाम के 4 अक्षर सम्मिलित किये गए हैं। जातक की कुण्डली का प्रथम भाव लग्न कहलाता है तथा लग्न में उपस्थित अंक का स्वामी लग्नेश को बताता है। कुण्डली में चन्द्रमा जिस राशि में एवं नक्षत्र में होता है उसी अक्षर के अनुसार नाम रखना शुभ माना जाता है। जिस भाव में चन्द्रमा की उपस्थिति होती है वह जातक की राशि कहलाती है। सामान्य तौर पर लोगों के नाम चंद्रराशि के अनुसार ही रखे जाते हैं

[table id=9 /]

283 Views
Exit mobile version