आइये जानें ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा द्वारा अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी की खरीदारी अवश्य करनी चाहिए। इससे पहले जल में सफेद फूल और तिल डालकर पितरों का तर्पण करना चाहिए इसके साथ ही गया जाकर श्राद्ध कर सकते हैं। वहीं अक्षय तृतीया के दिन पितरों की पूजा कर पिंडदान अवश्य करना चाहिए।
खण्डित मूर्तियाँ
अक्षय तृतीया से पहले खण्डित मूर्तियों को घर से हटा देना चाहिए क्योंकि खण्डित मूर्तियाँ वास्तु दोष को जन्म देती हैं।
टूटे-फूटे बर्तन
अक्षय तृतीया से पहले घर से टूटे-फूटे बर्तन हटा देना चाहिए कहते हैं कि टूटे-फूटे बर्तनों से घर में नकारात्मकता फैलती है और जहाँ नकारात्मकता होती है वह माँ लक्ष्मी का प्रवेश नही होता है।
गंदे कपड़े
माँ लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती हैं जहाँ साफ-सफाई हमेशा रहती है इसलिए अक्षय तृतीया से पहले घर से गन्दें और फटे पुराने कपड़ों को बाहर कर देना चाहिए।
फटे-जूते चप्पल
फटे-जूते एवं चप्पल घर में गरीबी और बुरी किस्मत लाते है इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में रखें फटे जूते-चप्पल को बाहर निकाल देना चाहिए।
श्री यंत्रम
अक्षय तृतीया पर घर में श्री यंत्र और स्फटिक से बना हुआ कछुआ रखने से पैसों से जुड़ी अनेक प्रकार की परेशानियाँ खत्म हो जाती हैं।
टूटी झाडू
अक्षय तृतीया के दिन घर में रखी टूटी झाडू को अवश्य बाहर निकाल देना चाहिए।
सोने की खरीदारी
अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना बेहद लाभकारी माना जाता है क्योंकि हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया बहुत ही विशेष माना जाता है।
दक्षिणावर्ती शंख
हमारे शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को लक्ष्मी जी का भाई बताया गया है। अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख को घर में लाना अच्छा माना जाता है।