Kundali Expert

अधिकमास में अवश्य करें तुलसी की पूजा, होगी पुण्य फलों की प्राप्ति

अधिकमास में अवश्य करें तुलसी की पूजा, होगी पुण्य फलों की प्राप्ति

जैसा कि आपको पता है अधिकमास या मलमास पूरी तरह से भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है। इस चल रहे माह में कई तरह के धार्मिक विधानों को करना पुण्यदायक माना जाता है। आपको बता दें प्राचीन समय से चली आ रही परम्परा के अनुसार इस माह में भगवान विष्णु जी के साथ-साथ माँ तुलसी की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है। इस विशेष माह में तुलसी की पूजा पूरी श्रद्धा से करने पर साधक की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

मान्यता के अनुसार हिन्दू धर्म में अधिकमास या मलमास का विशेष महत्व माना जाता है ऐसे में इस दौरान यदि तुलसी माँ की पूजा-अर्चना की जाए तो जातक के पूजा करने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस दौरान तुलसी को मंदिर में दान करने तथा नियमित रूप से घर में माँ तुलसी की पूजा करने से जातक को उसके मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं।

अधिकमास हर तीन वर्ष में एक बार लगता है यही कारण है कि इस माह के दौरान विष्णु जी की , प्रिय देवी माँ तुलसी जी का पूजन सभी भक्तो को सुख समृद्धि देने वाला माना गया है।

अधिकमास में तुलसी पूजा का महत्व

अधिकमास के दौरान भगवान श्री विष्णु जी की पूजा अनेक प्रकार से की जाती है प्रतिदिन विष्णु जी के कुछ भक्त उनके लिए उपवास रखते हैं तो कुछ भक्त उनकी आध्यात्मिक साधना करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही ज्यादा पवित्र मानकर उन्हें पूजा का स्थान दिया गया है। मान्यता के अनुसार अधिकमास के दौरान सुबह के समय तुलसी के पौधे में जल और शाम को माँ तुलसी के समक्ष दीपक जलाया जाए तो, ऐसा करने से घर में नकारात्मकता कभी नही आती है। साथ ही तुलसी के पत्ते का प्रयोग करके भगवान विष्णु जी की पूजा करने से विष्णु जी की। कृपा दृष्टि सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है। 

अधिक मास में तुलसी पूजा करने के लाभ

✨अधिकमास या मलमास के दौरान तुलसी माँ का पूजन करने से भगवान विष्णु जी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं मान्यता के अनुसार तुलसी पूजन करने के साथ ही तुलसी के पत्ते का सेवन भी करना लाभदायक माना जाता है कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते का सेवन करने से जातक के शरीर को अन्य चंद्रायण व्रतों के समान फल मिलता है।

✨अधिकमास लगने के दौरान अपने घर में एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी भेंट करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते को दोष निवारक के रूप में जाना जाता है। मान्यता के अनुसार अधिकमास में तुलसी पूजा करने से घर में आए हुए हर तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते है।

✨अधिकमास के दौरान प्रतिदिन स्नान करते समय नहाने के पानी में तुलसी का पत्ता अवश्य डालें. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से जातक तीर्थस्थल के समान फलों की प्राप्ति करता है।

✨मलमास के दौरान भगवान श्री विष्णु जी पूजा की जाती है। इस दौरान विष्णु जी को प्रतिदिन दही, चीनी साथ ही तुलसी जी के पत्ते को भी प्रसाद के रूप में चढ़ाएँ ऐसा करने से भगवान विष्णु जी अपने सभी भक्तों को एक सुखी जीवन देते हैं।

✨चल रहे अधिकमास के दौरान तुलसी मंत्र और विष्णु जी के मंत्र ’’ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः‘’ का जाप पूजा करते समय जितना हो पाए उतना अवश्य करना चाहिए। भगवान विष्णु और माँ तुलसी के द्वारा पुण्य फल की प्राप्ति होगी।

✨यदि आप अपने घर में पूरी तरह से शांति, धन-दौलत से परिपूर्ण होना चाहते हैं तो इस चल रहे अधिकमास के दौरान तुलसी माँ की पूजा अवश्य करनी चाहिए ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंगी तथा भगवान विष्णु और तुलसी माँ की कृपा से आपके घर में उनकी कृपा दृष्टि सदैव बनी रहेगी तथा बुरे कर्मों से मुक्त होकर जातक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

183 Views
Exit mobile version