हिन्दू धर्म में मलमास को बहुत ही ज्यादा खास माना जाता है। मलसास को अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है। आपको बता दें मलसास की यह स्थिति हर 3 वर्ष में एक बार आती है और मलमास के दौरान घर में होने वाले पूजा-पाठ का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।
इस बार पूरे 19 वर्षो बाद ऐसा संयोग बना हुआ है जब मलमास सावन के महीने में ही पड़ गया है जिसके कारण इस पड़ने वाले मलमास का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकमास का स्वामी भगवान श्री विष्णु जी को कहा गया है और श्रावण मास का देवता भगवान शिव जी को, ऐसे में इस बार मलमास के दौरान भगवान शिव और विष्णु जी दोनों की ही कृपा दृष्टि जातक को प्राप्त होगी। इस वर्ष मलमास 18 जुलाई 2023 से शुरु हो चुका है और 16 अगस्त 2023 को समाप्त हो रहा हैै। बहुत पुरानी परम्पराओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मलमास के दौरान दान दक्षिणा करने का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है तो आइए जानते हैं मलमास के दौरान हमें किन चीजों का दान करना चाहिए।
मलमास के दौरान केले का दान अवश्य करें
मलमास का स्वामी भगवान विष्णु जी को माना जाता है। मान्यता के अनुसार मलमास में भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना विधिपूर्वक सच्चे मन से कर लेने के बाद केले का दान पुण्य अवश्य कर लेना चाहिए। आपको बता दें केलों का गरीबो में दान करने से घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है साथ ही घर परिवार के लोगों से प्रेम हमेशा मधुर बना रहता है इसलिए मलमास में केले का दान करना सर्वोत्तम माना जाता है।
मलमास के दौरान करें दीपों का दान
बात करें मलमास के दौरान दीपदान करने कि तो दीपदान करने का विशेष महत्व बताया गया है। यहाँ दीपदान करने का मतलब यह है कि अपने घरों और मंदिरों में दीपक जलाना, प्राचीन परम्पराओं और मान्यता के अनुसार मलमास में दीपदान करने से जातक के जीवन में आए हुए अंधकार जल्द ही समाप्त हो जाते हैं और जातक का जीवन हमेशा रौशनी से भरा रहता है।
मलमास के दौरान करें किताबों का दान
मलमास के दौरान जरूरतमंदो को किताबों का दान करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जीवन में ज्ञान को महादान के रूप में हमेशा से ही जाना जाता है, मलमास के दौरान किताबों का दान करने से भगवान विष्णु, माँ लक्ष्मी तथा माँ सरस्वती की कृपा दृष्टि हमेशा आप पर बनी रहती है साथ ही माँ सरस्वती आपको हमेशा सद्बुद्धि देती रहती हैं।
मलमास के दौरान करें भोजन का दान
मलमास के दौरान सभी जातकों को श्रद्धा स्वरुप गरीबों को भोजन अवश्य दान करना चाहिए प्राचीन परम्पराओं के अनुसार मलमास के दौरान अन्न दान करने से जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा मलमास में भोजन दान करने से माँ लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा प्रसन्न हो जाती हैं और प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देती हैं जिससे आपके घर में धन धान्य की कभी कोई कमी नही रहती है इसलिए मलमास में गरीबों को भोजन अवश्य दान करना करना चाहिए।
मलमास के दौरान करें नारियल का दान
मान्यता के अनुसार नारियल का संबंध माँ लक्ष्मी से माना जाता है इसलिए मलमास के दौरान नारियल का दान अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से जातक के जीवन में सुख समृद्धि का हमेशा वास रहता है साथ ही माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि जातक को हमेशा प्राप्त होती है। साथ ही मलमास में नारियल का दान करने से जातक के जीवन में धन-धान्य की कभी कोई कमी नही रहती है।
मलमास के दौरान करें पीले वस्त्रों का दान
मलमास के दौरान पीले रंग के वस्त्रों का दान करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है ऐसे मे मलमास में पड़ने वाले किसी भी गुरुवार के दिन जरुरतमंदों या गरीब लोगों को वस्त्र दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान श्री विष्णु जी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है।