करवा चौथ विशेष उपाय, शुभ मुहूर्त पूजन सामग्री

सुबह देर तक न सोए
करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले ही स्नान इत्यादि कर लेना चाहिए क्योंकि करवा चौथ के दिन सरगी लेने की परम्परा है ऐसे मे आज के दिन आपको देर तक नहीं सोना चाहिए तथा दिन में भी न सोए।

वस्त्र पहनते समय रखें ये विशेष ध्यान
पूजा-पाठ के कार्यों मे वस्त्रों के रंगो को भी महत्व दिया गया है। कुछ लोगों को काले रंग के वस्त्र अत्यधिक प्रिय होते हैं लेकिन करवा चैथ के दिन काले एवं सफेद वस्त्रों को बिल्कुल भी न पहनें। ऐसा करना आपके लिए अशुभ हो सकता है। लाल रंग के वस्त्रों का पहनना शुभ होगा।

इस वस्तुओं के दान से बचें।
आज का दिन सभी सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत शुभ हैं परन्तु आज के दिन दूध, सफेद वस्त्र, चावल, सफेद मिठाई इत्यादि सफेद वस्तुओं का दान करने से बचें।

करवा चौथ शुभ तिथि एवं मुहूर्त
करवा चौथ 13 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा।
पूजा मुहूर्त – शाम 6ः17 मिनट से 7ः 31 मिनट
सम्पूर्ण अवधि- 1 घण्टा 13. मिनट
करवा चौथ व्रत का शुभारम्भ – प्रातः काल 6ः32 मिनट से रात 8 बजकर मिनट  तक
चन्द्रोदय का समय – रात्रि 8ः48 मिनट पर
चौथ तिथि आरम्भ – 13 अक्टूबर 2022 को 1 बजकर 59 मिनट से प्रारम्भ
चौथ तिथि रसायन – 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 3 मानकर 8 मिनट पर

करवा चौथ पूजन सामग्री

करवा माता की तस्वीर, दीपक, छलनी अगरबत्ती, कपूर, गेहूँ , बाती, दक्षिणा के पैसे, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी, श्रृगार का समान, मेंहदी, सिंदुर, फूल, हल्दी, चावल, मिठाई, कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, शक्कर का बूरा रोली, मौली, अक्षत इत्यादि।

 

25 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *