रक्षाबन्धन 2022

रक्षाबन्धनः-

रक्षाबन्धन का त्यौहार श्रावण माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह को दर्शाता है और उनको एक प्रेम-डोर से बांधता है इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाती है और उसके रक्षा के लिए रक्षाबन्धन बांधती है जिसको राखी कहा जाता है इस त्यौहार को हिन्दू व जैन दोनो ही धर्म के लोग श्रावण मास के पूर्णिमा को मनाते है, रक्षाबन्धन मे राखी या रक्षासूत्र का अत्यधिक महत्व है जबकि राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती रंगीन कलावे, रेशमी धागा तथा सोने या चाँदी जैसी मंहगी वस्तु भी हो सकता है, रक्षाबन्धन भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक है और रक्षाबन्धत के दिन बहने अपने भाइयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। रक्षाबन्धन के दिन भाई भी अपने बहनो को उपहार देते है, रक्षाबन्धत एक ऐसा त्यौहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है और इस त्यौहार के दिन सभी परिवार एकजुट हो जाते है और राखी, मिठाई, उपहार के जरीए अपने प्रेम को साझा करते है।

राखी बांधने की विधि और उसके मंत्रः-

☸ रक्षाबन्धन के दिन सर्वप्रथम स्नान करे देवताओ को प्रणाम करे इस दिन देवताओ और कुल देवी का आशीर्वाद अवश्य लें।
☸पीतल, चांदी या ताम्बे के थाली में राखी, अक्षत रोली या सिंदुर रखे और उसको इत्र या जल से भीगा लें।
☸ राखी वाले थाल को पूजा के स्थान पर रखें और सर्वप्रथम राखी बाल गोपाल या अपने इष्ट देवता को अर्पित करें।
☸तत्पश्चात् अपने भाई को पूर्व दिशा में खड़े करे जिससे आपके राखी को देवताओ का आशीर्वाद भी प्राप्त हो।
☸ राखी बांधते समय अपने भाई के उपर कोई स्व़च्छ वस्त्र रखे।
☸ बहन सबसे पहले अपने भाई के माथे पर रोली या सिंदूर का तिलक लगाएं।
☸ तिलक के उपर अक्षत लगाए और आशीर्वाद स्वरुप भाई के उपर कुछ अक्षत छीटे।
☸ भाई की नजर उतारने के लिए दीप से आरती दिखाए।
☸ भाई के दायीं कलाई में राखी बांधते हुए मंत्र का उच्चारण करे इससे राखी के धागो में शक्ति का संचार होता है।
☸ भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाये।
☸ अगर भाई बड़ा हो तो बहने भाई का चरण स्पर्श करे यदि बहने बड़ी हो तो भाइयो को बहनो के चरण छुकर आशीर्वाद लेना चाहिए।

रक्षाबन्धन शुभ तिथि एवं मुहुर्तः-

शुभ तिथिः- 11 अगस्त 2022
रक्षाबन्धन तिथि प्रारम्भः- 11 अगस्त 2022 सुबह 10ः38 मिनट से
रक्षाबन्धन तिथि समापनः- 12 अगस्त 2022 सुबह 07ः05 बजे तक
शुभ मुहूर्तः- सुबह 09ः28 मिनट से रात्रि 09ः14 बजे तक।

185 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *