सफला एकादशी की पूजन विधिः-
☸ प्रातः काल स्नान आदि करने के पश्चात व्रत का संकल्प लें।
☸उसके बाद भगवान को धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करें
☸ अब नारियल, सुपारी, आवला, अनार एवं लौंग इत्यादि से भगवान की आराधना करें।
☸ रात्रि के समय जागरण करें तथा श्री हरि के नाम के भजन करें जिसका बहुत महत्व है।
☸ व्रत के अगले दिन किसी जरुरतमंद या ब्राह्मण को भोजन खिलाएं तथा दक्षिण भी दे उसके बाद व्रत का पारण करें।
सफला एकादशी शुभ मुहूर्तः-
सफला एकादशी तिथि प्रारम्भः- 18 दिसम्बर 2022 रात्रि 10ः02
सफला एकादशी तिथि समाप्तः- 19 दिसम्बर 2022 को रात्रि 09ः28 तक
126 Views