सावन माह में सुखद जीवन के लिए अपने घर पर करें शिवलिंग की स्थापना

सावन के पवित्र माह का आरम्भ 04 जुलाई 2023 से हो रहा है। सभी शिव भक्तों के लिए सावन का पावन महीना एक त्योहार के समान होता है। सावन के महीने में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन भक्त उपवास रखते हैं तथा शिवलिंग पर जल, दूध, दूर्वा, अक्षत, बेलपत्र, फल एवं फूल अर्पित करते हैं। शिवलिंग पर पवित्र नदी का जल चढ़ाना अत्यन्त शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग का पूजा-आराधना करना अधिक फलदायी होता है। यदि किसी जातक को धन सम्बन्धित परेशानी है या फिर उनका कार्य नही बन रहा है तो उन्हें सावन माह में शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए।

सावन माह में शिवलिंग की स्थापना
पारद चमत्कारी शिवलिंग की पूजा आराधना

सावन माह में सुखद जीवन के लिए अपने घर पर करें शिवलिंग की स्थापना 1

पारद शिवलिंग चांदी और पारा धातु से निर्मित होता है। हमारे शास्त्रों में इसे बहुत ही पवित्र शिवलिंग माना जाता है। मान्यता ऐसी है कि यदि किसी जातक को संतान नही है तो उसे पारद शिवलिंग की पूजा-आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। पारद शिवलिंग को घर में लाने और पूजा करने का फल 12 ज्योतिर्लिंगों के समान है। पारद शिवलिंग का निर्माण चाँदी और पारद जैसे कीमती धातु से होती है इसलिए इस शिवलिंग को घर में स्थापित करने से घर की दरिद्रता और सभी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं।

घर में सुख-शांति के लिए करें स्फटिक शिवलिंग की स्थापना

सावन माह में सुखद जीवन के लिए अपने घर पर करें शिवलिंग की स्थापना 2

जो लोग घर के क्लेश और अशांति से परेशान हैं, उन्हें अपने घर में स्फटिक शिवलिंग का स्थापना करना चाहिए। इस शिवलिंग की पूजा करने से घर में सुख-शांति का वातावरण रहता है। इस शिवलिंग के अन्दर अत्यधिक ऊर्जा होती है जिसके कारण जब कोई व्यक्ति अपने घर में इस शिवलिंग का स्थापना करता है तो उसका सम्पूर्ण घर पवित्र हो जाता है।

नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना

सावन माह में सुखद जीवन के लिए अपने घर पर करें शिवलिंग की स्थापना 3

इस शिवलिंग का नाम पवित्र नदी नर्मदा के नाम पर रखा गया है। यह एक पवित्र शिवलिंग है । यदि जीवन में आपको तमाम प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको इस शिवलिंग की स्थापना अपने घर पर करके उसकी पूजा आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन का समस्त कष्ट दूर हो जायेगा। इस शिवलिंग में नर्मदेश्वर के वास के कारण व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होने लगते हैं और जीवन में सुख की प्राप्ति होने लगती है।

पार्थिव शिवलिंग जिसका लाभ सभी व्यक्ति को मिलता है

सावन माह में सुखद जीवन के लिए अपने घर पर करें शिवलिंग की स्थापना 4

इस शिवलिंग का निर्माण जल, चंदन, मिट्टी, शहद आदि को मिलाकर होता है और ये बिल्कुल भी महंगा नही होता है। जो व्यक्ति महंगे शिवलिंग खरीदने में असमर्थ हैं, वो इस शिवलिंग की स्थापना अपने घर करकें सावन के पूरे माह में इसकी पूजा आराधना कर सकते हैं। इस शिवलिंग की पूजा करना व्यक्ति के लिए कल्याणकारी होता है तथा इस शिवलिंग का पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के समस्याएं दूर हो जाती हैं।

सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा द्वारा करें ग्रह दोष दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के कैरियर की सफलता एवं असफलता के लिए बुध ग्रह जिम्मेदार होता है। यदि आपके कार्य-व्यवसाय, नौकरी या पढ़ाई से सम्बन्धित परेशानी उत्पन्न हो रही है तो सावन के महीने के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करें। ऐसा करने से आपके करियर सम्बन्धित समस्त परेशानियाँ दूर हो जायेंगी।

☸ यदि आप मानसिक परेशानी से ग्रस्त हैं तो मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने और मानसिक शांति के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए।

☸ यदि आप समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सावन के माह में शिवलिंग पर जल अर्पित करने के साथ-साथ चंदन का लेप भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से कुछ दिन बाद आप अनुभव करेंगे कि आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने लगी है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक के कुण्डली में सूर्य ग्रह से सम्बन्धित दोष होता है तो उसी कारण उसको समाज में अपयश का भागी बनना पड़ता है।

सावन माह में सुखद जीवन के लिए अपने घर पर करें शिवलिंग की स्थापना 5

☸ जिन जातकों के विवाह में बाधा आ रही है। उन्हें सावन माह में शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से विवाह मे आ रही रुकावटें दूर होंगी। यदि घर में किसी प्रकार का कलह का वातावरण है या फिर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं तो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए भी बेलपत्र का उपयोग करना चाहिए। यदि जातक के कुण्डली में गुरु कमजोर हो तो जातक के विवाह में देरी होती है और उसके वैवाहिक जीवन में भी अशांति रहती है।

154 Views
× How can I help you?