आइये जानते हैं ज्योतिष के अनुसार किन उपायों को करने से समाप्त होता है गृह कलेश

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में आये दिन हो रहे वाद-विवाद और गृह क्लेश की समस्या का निवारण बताया गया है। गृह क्लेशो का बुरा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है जिस कारण करियर में तरक्की रुक जाती है। व्यवसाय में नुकसान होने लगता है और कार्यक्षेत्र में मन नही लगता है। ज्योतिष शास्त्र में बताये गये उपायों को करने से गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है साथ ही घर में शांति का वातावरण बना रहता है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी द्वारा गृह क्लेश से मुक्ति के उपाय

☸ वास्तु के अनुसार घर में रसोई घर दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर नही होना चाहिए,

नियमित रुप और विधि-विधान से अपने इष्टदेव के साथ सभी देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए।

☸ आटे में एक चुटकी नमक और बेसन मिलाकर गूथें।

नवरात्रि के दिनों में किसी विद्वान से घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ करायें।

☸ घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

भाईयों में गृह क्लेश शांति के उपाय

आइये जानते हैं ज्योतिष के अनुसार किन उपायों को करने से समाप्त होता है गृह कलेश 1

 ☸ अगर भाई-भाई में गृह क्लेश हो तो भगवान गणेश और कार्तिकेय जी की नियमित आराधना करने से राहत मिलती है।

☸ भगवान शिव की आराधना करें और शमी के पत्ते का उपयोग करें।

भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अर्पित करें।

☸ रामचरित मानस का पाठ करें।

पति-पत्नी के बीच छोटी-बड़ी बातों को लेकर गृह क्लेश

आइये जानते हैं ज्योतिष के अनुसार किन उपायों को करने से समाप्त होता है गृह कलेश 2

अगर पति-पत्नी के बीच छोटी बड़ी बातों को लेकर विवाद होता है तो इस क्लेश के कारण घर की सुख-समृद्धि भंग हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इस क्लेश की शान्ति के कई उपाय बताये गये है।

☸ बुधवार के दिन पति-पत्नी 2 घंटे का मौन व्रत धारण करें।

☸ गृह क्लेश से बचने के लिए और पत्नी को खुश करने के लिए पति शुक्रवार को इत्र भेंट कर सकते हैं।

☸ नियमित रुप से भगवान लक्ष्मी नारायण और गौरी शंकर की पूजा करें।

मान्यता के अनुसार इन उपायों को करने से गृह क्लेश खत्म हो जाता है। घर में शांति का वातावरण बना रहता है और सुख-समृद्धि का वास होता है।

अन्य उपाय

आइये जानते हैं ज्योतिष के अनुसार किन उपायों को करने से समाप्त होता है गृह कलेश 3

गृह क्लेश से मुक्ति के लिए रात में सोने से पहले एक टुकड़ा कपूर का गाय के घी में डूबोकर पीतल के बर्तन में जलाने से लाभ होता है। सप्ताह में एक दिन आप घर में कपूर का धुआ भी कर सकते हैं इससे मन को शांति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। हनुमान जी के समक्ष मंगलवार के दिन पंचमुखी दीपक और अष्टगंध जलाएं और घर में अष्टगंध की खुश्बू फैलायें इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग होता है। घर में सुख-शांति बनी रहती है।

घर में लगातार हो रहे लड़ाई-झगड़े से छुटकारा पाने के लिए केसर का उपाय भी कर सकते हैं इसके लिए एक चुटकी केसर को पानी में डालकर उस पानी से स्नान करें केसर का दूध पीने से भी मन में शांति बनी रहती है।

37 Views