हथेली पर कई तरीके के निशान लगातार बनते और मिटते रहते है किंतु कुछ निशान ऐसे होते है जो लम्बे समय के लिए हथेली पर बनते है जिसका कुछ मतलब और आने वाले जीवन की तरफ संकेत होता है। तो आइए हम ज्योतिषाचार्य और हस्तरेखा विशेषज्ञ के.एम. सिन्हा जी के माध्यम से ह्दय रेखा के ऊपर बनने वाले V के निशान का मतलब समझते है। उससे पहले हम यह समझते है कि ह्दय रेखा कौन सी होती है।
ह्दय रेखा हमारे हाथ मे बुध पर्वत से शुरु हो के बृहस्पति पर्वत तक जाती है।
ह्दय रेखा बहुत बार अंत मे अलग-अलग रेखाओं मे बँट जाती है किंतु कभी-कभी यह अंत मे दो हिस्सो से निकलकर ट का आकार ले लेती है।
यदि आपकी हथेली मे भी ह्दय रेखा अंत मे जाकर V आकार की हो जाती है तो यह एक शुभ संकेत है और यह बेहद ही शुभ योग का निर्माण करती है। ऐसे लोग जीवन में अत्यधिक सफल और अमीर बनते है। साथ ही साथ ऐसे जातक बहुत ही भाग्यशाली भी होते है।इन्हें अपने जीवन मे दोस्तो का अच्छा सहयोग मिलता है। समाज मे इनका नाम और रुतबा होता है।
ल्ेकिन यदि ह्दय रेखा अंत मे बहुत सारे हिस्से मे बँट रही है तो यह शुभ नही माना जाता और यह जातक के जीवन मे संघर्ष बढ़ा देता है। ऐसे लोगो को सफलता के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
हथेली पर बनता हो V का निशान तो खुद को समझिए भाग्यवानः-
125 Views