शिवलिंग पर क्या अर्पित करने से कौन सी मनोकामना होगी पूर्ण

सावन का प्रिय महीना 4 जुलाई 2023 से प्रारम्भ हो गया है जो कि 31 अगस्त तक चलेगा। सावन में इस बार 5 नहीं बल्कि 8 सोमवार होंगे। सावन माह में यह शुभ संयोग 19 सालों बाद बना है।

हिन्दू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। यह माह देवों के देव महादेव को तो समर्पित है ही लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन, सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज और नागपंचमी भी इसी माह में मनाया जायेगा। सबसे प्रमुख बात यह है कि महादेव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह माह सबसे उत्तम है। आइये जानते हैं सावन माह में शिवलिंग पर क्या चढ़ायें श्रेष्ठ लाभ मिलेगा।

☸ शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मन को शांति मिलती है।

☸ शिवलिंग पर कच्चा चावल चढ़ाने से धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।

☸ शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लम्बे समय से चली आ रही परेशानियाँ दूर होती हैं और घर में सुख की वृद्धि होती है।

☸ शिवलिंग पर गेहूँ चढ़ाने से सुयोग पुत्र की प्राप्ति होती है या संतान सम्बन्धित कोई समस्या हो तो उसमें राहत मिलती है।

☸ शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से समस्त पापों का नाश होता है।

☸ शिवलिंग पर जल में सफेद तिल दूध के साथ मिलाकर चढ़ाने से सभी बीमारियों से राहत मिलती है।

☸ लम्बी आयु के लिए शिवलिंग पर सफेद वस्त्र या जनेऊ अर्पित करें।

☸ अगर आपके घर में बच्चे की किलकारी अभी तक नहीं गूंजी है तो शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करें।

READ ALSO   पापमोचनी एकादशी 2023 | Papmochani Ekadashi |

☸ शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है।

☸ शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से माँ लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

☸ शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से मनुष्य को भौतिक सुखों के साथ-साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।

☸ शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है।

☸ शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रुप और सौन्दर्य की प्राप्ति होती है साथ ही वाणी में मिठास आता है।

☸ शिवलिंग पर आंकड़े का फूल चढ़ाने से सांसारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

☸ शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है।

☸ शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होती है।

☸ शिवलिंग पर दूध में केसर मिलाकर चढ़ाने से शीघ्र विवाह का योग बनता है।

☸ शिवलिंग पर भस्म अर्पित करने से शारीरिक, मानसिक तथा पाप दोष से मुक्ति मिलती है।

☸ शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से पति-पत्नी के मधुर संबंध बनते है।

☸ शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से शीघ्र विवाह का योग बनता है।

☸ शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल चढ़ाने से मंगल दोष समाप्त होता है।

☸ शिवलिंग पर काली उड़द चढ़ाने से राहु, केतु तथा शनि शांत रहते है।

☸ शिवलिंग पर पंचाअमृत चढ़ाने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

☸ शिवलिंग पर जल में दूबा डालकर अर्पित करने से रोग दोष दूर होता है।

☸ शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्यता की प्राप्ति होती है।

READ ALSO   Paush Purnima Vrat पौष पूर्णिमा व्रत, 25 जनवरी 2024