मंगलवार के दिन क्या करे क्या न करें ?

मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित किया जाता है। माना जाता है यदि मंगल अच्छा हो तो जीवन मे कई शुभ फलो की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन ये कुछ छोटे उपाय करके आप अपने दिन को अच्छा बना सकते है तो आइये जानते मंगलवार के दिन क्या करे क्या न करे ?
मंगलवार के दिन करे ये कामः
☸ मंगलवार के दिन नमक नही खाना चाहिए।
☸ इस दिन पश्चिम, वायव्य एवं उत्तर दिशा मे यात्रा नही करना चाहिए। यदि बहुत आवश्यक हो तो गुड़ खाकर यात्रा करें।
☸ मंगलवार के दिन शुक्र और शनि से सम्बन्धित कोई कार्य न करें।
☸ मंगलवार के दिन किसी उधार पैसे न दे तथा भाइयों एवं मित्रो से कोई विवाद न करें।
☸ इस दिन मांस, मछली एवं अण्डा का सेवन नही करना चाहिए।
मंगलवार के दिन करे ये कामः
☸ मंगलवार के दिन दक्षिण पूर्व, आग्नेय दिशा मे यात्रा कर सकते है।
☸बिजली, अग्नि या धातुओं से सम्बन्धित वस्तुओ का क्रय-विक्रय कर सकते है।
☸मंगलवार का दिन ब्रह्मचर्य का दिन है तथा यह दिन शक्ति एकत्रित करने का दिन होता है।
☸ इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल मे मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
☸ शस्त्र अभयास, विवाह कार्य या मुकदमे का आरम्भ करने के लिए शुभ माना जाता है।

297 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?