बात करें हम गोद भराई की तो यह किसी भी स्त्रियों के लिए गर्भावस्था के दौरान निभाई जाने वाली एक बहुत ही सुन्दर रस्म है। इसमें गर्भस्थ शिशु का परिवार में स्वागत करने के साथ-साथ गर्भवती माँ को मातृत्व की ढ़ेरो खुशियों का आशीर्वाद दिया जाता है। बच्चे के जन्म से पहले कुछ पारंपरिक रस्में भी निभाई जाती हैं जिनमें से एक होता है गोद भराई। कुछ परिवारों में गोद भराई की रस्म गर्भावस्था के सातवें माह में की जाती है। मान्यता के अनुसार इस माह में माँ और गर्भ में पल रहा शिशु पूरी तरह से सुरक्षित होता है। ऐसे में बात यह आती है कि गोद भराई कब करें। आपको बता दें गोद भराई हो या फिर ऐसा कोई भी शुभ कार्य हो उसे शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त तथा शुभ नक्षत्र में करना ज्यादा लाभदायक होता है। शुभ मुहूर्त में गोद भराई जैसे शुभ कार्य करने से जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहते है और उन्हें अपनी डिलेवरी के समय ज्यादा परेशानी नही झेलना पड़ेगा। यदि आप भी अपनी गोद भराई की रस्म शुभ मुहूर्त में करना चाहते है तो हमारे योग्य ज्योतिषाचार्य के. एम. सिन्हा जी के द्वारा संपादकीय ज्योतिष विज्ञान की मैगजीन में देख सकते हैं। इस मैगजीन में गोद भराई के सभी शुभ मुहूर्त को बताया गया है।
जून 2023 में गोदभराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 जून बृहस्पतिवार स्वाती सुबह 6ः17 मिनटसे सुबह 11ः15 मिनट तक
8 जून बृहस्पतिवार धनिष्ठा सुबह 6ः28 मिनट से दोपहर 2ः51 मिनट तक
12 जून सोमवार रेवती सुबह 3ः55 मिनट से सुबह 6ः34 मिनट तक
26 जून सोमवार हस्त सुबह 10ः52 मिनट से शाम 5ः22 मिनट तक
30 जून शुक्रवार अनुराधा सुबह 6ः00 बजे से सुबह 11ः52 मिनट तक
जुलाई 2023 में गोद भराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
4 जुलाई मंगलवार उत्तराषाढ़ा सुबह 7ः55 मिनट से रात्रि 8ः15 मिनट तक
6 जुलाई बृहस्पतिवार धनिष्ठा सुबह 6ः50 मिनट से सुबह 11ः15 मिनट तक
11 जुलाई मंगलवार भरणी सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः26 मिनट तक
12 जुलाई बुधवार कृतिका दोपहर 1ः20 मिनट से रात्रि 9ः30 मिनट तक
14 जुलाई शुक्रवार मृगशिरा शाम 6ः11 मिनट से रात्रि 11ः55 मिनट तक
15 जुलाई शनिवार मृगशिरा सुबह 5ः26 मिनट से सुबह 11ः30 मिनट तक
20 जुलाई बृहस्पतिवार मघा सुबह 8ः15 मिनट से दोपहर 3ः56 मिनट तक
24 जुलाई सोमवार चित्रा सुबह 4ः52 मिनट से सुबह 11ः54 मिनट तक
अगस्त 2023 में गोद भराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 अगस्त मंगलवार श्रवण दोपहर 2ः00 बजे से रात्रि 11ः55 मिनट तक
2 अगस्त बुधवार धनिष्ठा सुबह 11ः15 मिनट से दोपहर3ः40मिनट तक
5 अगस्त शनिवार उत्तराभाद्रपद शाम 5ः00बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक
10 अगस्त बृहस्पतिवार रोहिणी सुबह 6ः55 मिनट से शाम 4ः30 मिनट तक
19 अगस्त शनिवार उत्तरा फाल्गुनी सुबह 5ः20 मिनट से रात्रि 8ः15 मिनट तक
20 अगस्त रविवार हस्त सुबह 4ः26 मिनट से सुबह 11ः19 मिनट तक
21 अगस्त सोमवार चित्रा सुबह 11ः12 मिनट से शाम 5ः26 मिनट तक
22 अगस्त मंगलवार स्वाती दोपहर 2ः05 मिनट से रात्रि 11ः54 मिनट तक
24 अगस्त बृहस्पतिवार अनुराधा दोपहर 3ः31 मिनट से रात्रि 8ः32 मिनट तक
28 अगस्त सोमवार उत्तराषाढ़ा सुबह 7ः26 मिनट से दोपहर 3ः15 मिनट तक
29 अगस्त मंगलवार श्रवण सुबह 8ः11 मिनट से रात्रि 10ः00 बजे तक
सितम्बर 2023 में गोद भराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
2 सितम्बर शनिवार रेवती सुबह 10ः10 मिनट से शाम 7ः26 मिनट तक
3 सितम्बर रविवार अश्विनी सुबह 5ः26 मिनट से शाम 4ः20 मिनट तक
4 सितम्बर सोमवार भरणी सुबह 12ः00 बजे दोपहर 3ः55 मिनट तक
6 सितम्बर बुधवार रोहिणी सुबह 4ः20 मिनट से दोपहर 3ः00 बजे तक
7 सितम्बर बृहस्पतिवार मृगशिरा दोपहर 3ः15 मिनट से रात्रि 11ः26 मिनट तक
8 सितम्बर शुक्रवार आर्द्रा सुबह 10ः15 मिनट से शाम 5ः00 बजे तक
10 सितम्बर रविवार पुष्य सुबह 11ः17 मिनट से रात्रि 9ः55 मिनट तक
11 सितम्बर सोमवार आश्लेषा सुबह 5ः00 बजे से पूरा दिन
16 सितम्बर शनिवार हस्त शाम 7ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक
17 सितम्बर रविवार चित्रा दोपहर 3ः01 से मिनट से शाम 7ः00 बजे तक
18 सितम्बर सोमवार स्वाती सुबह 4ः12 मिनटसे सुबह 11ः12 मिनट तक
20 सितम्बर बुधवार अनुराधा दोपहर 3ः30 मिनट से रात्रि 9ः30 मिनट तक
21 सितम्बर बृहस्पतिवार ज्येष्ठ दोपहर 4ः00 बजे से रात्रि 3ः00 बजे तक (22 सितम्बर)
26 सितम्बर मंगलवार धनिष्ठा सुबह 9ः02 मिनट से सुबह 11ः00 बजे तक
27 सितम्बर बुधवार शतभिषा शाम 7ः09 मिनट से रात्रि 11ः30 मिनट तक
29 सितम्बर शुक्रवार उत्तराभाद्रपद सुबह 5ः15 मिनट से रात्रि 9ः00 बजे तक
30 सितम्बर शनिवार अश्विनी सुबह 6ः30 मिनटसे सुबह 10ः01 मिनट तक
अक्टूबर 2023 में गोद भराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
1 अक्टूबर रविवार भरणी सुबह 4ः21 मिनट से पूरा दिन
6 अक्टूबर शुक्रवार पुनर्वसु सुबह 5ः28 मिनट से रात्रि 10ः01 मिनट तक
7 अक्टूबर शनिवार पुष्य सुबह 7ः30 मिनट से सुबह 10ः55 मिनट तक
8 अक्टूबर रविवार पुष्य दोपहर 2ः30 मिनट से शाम 6ः00 बजे तक
11 अक्टूबर बुधवार पूर्वा फाल्गुनी सुबह 5ः22 मिनट से रात्रि 9ः44 मिनट तक
16 अक्टूबर सोमवार विशाखा सुबह 10ः11 मिनट से पूरा दिन
21 अक्टूबर शनिवार उत्तराषाढ़ा दोपहर 3ः55 मिनट से शाम 6ः22 मिनट तक
27 अक्टूबर शुक्रवार रेवती शाम 6ः16 मिनट से रात्रि 9ः55 मिनट तक
नवम्बर 2023 में गोद भराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
8 नवम्बर बुधवार उत्तरा फाल्गुनी सुबह 6ः22 मिनट से शाम 5ः23 मिनट तक
9 नवम्बर बृहस्पतिवार हस्त सुबह 10ः55 मिनटसे रात्रि 9ः55 मिनट तक
12 नवम्बर रविवार स्वाती दोपहर 3ः11 मिनटसे रात्रि 9ः57 मिनट तक
13 नवम्बर सोमवार विशाखा सुबह 5ः53 मिनट से रात्रि 10ः11 मिनट तक
18 नवम्बर शनिवार उत्तराषाढ़ा सुबह 10ः13 मिनट से सुबह 11ः22 मिनट तक
22 नवम्बर बुधवार उत्तरा भाद्रपद सुबह 4ः26 मिनट से दोपहर 1ः30 मिनट तक
दिसम्बर 2023 में गोद भराई शुभ मुहूर्त
तिथि दिन नक्षत्र शुभ मुहूर्त
4 दिसम्बर सोमवार मघा रात्रि 8ः25 मिनट से रात्रि 2ः55 मिनट तक (5 दिसम्बर तक)
9 दिसम्बर शनिवार स्वाती सुबह 7ः26 मिनट से दोपहर 3ः04 मिनट तक
11 दिसम्बर सोमवार अनुराधा सुबह 8ः15 मिनट से रात्रि 10ः57 मिनट तक
12 दिसम्बर मंगलवार ज्येष्ठ सुबह 7ः26 मिनट रात्रि 11ः16 मिनट तक
16 दिसम्बर शनिवार श्रवण सुबह 6ः00 बजे से सुबह 11ः11 मिनट तक
17 दिसम्बर रविवार धनिष्ठा शाम 6ः10 मिनट से रात्रि 9ः22 मिनट तक
25 दिसम्बर सोमवार मृगशिरा शाम 5ः26 मिनट से रात्रि 10ः22 मिनट तक
27 दिसम्बर बुधवार पुनर्वसु सुबह 4ः20 मिनट से पूरा दिन