साप्ताहिक राशिफल 1 -7 अगस्त 2022 कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिषी के.एम. सिन्हा द्वारा

मेष लग्न

मेष लग्न में चन्द्रमा का गोचर आपके पंचम भाव से अष्टम भाव तक रहेगा तो थोड़ा सा उतार चढ़ाव इस माह लगा रहेगा। हफ्ते का प्रारम्भ काफी शुभ रहने वाला है। हफ्ते के मध्य मे कुछ परेशानियाँ हो सकती है। अंत मे आपको बेहद ही सावधान हो जाना चाहिए। कोई भी महत्वपूर्ण कार्य या निर्णय यदि आपको लेना हो तो हफ्ते के प्रारम्भ मे ही करना चाहिए। प्रेम प्रसंग मे सफलता देखने को मिलेगी और साथ ही विवाह के रास्ते भी खुलेंगे लेकिन जीवनसाथी के साथ हफ्ते के मध्य में कुछ वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है जिसके वजह से आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हफ्ते के अन्त में चन्द्रमा आपके अष्टम भाव के रहेंगें तो माता से परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है और मकान सम्बन्धी काम आपको इस समय नही करना चाहिए। यदि निवेश करना चाहते है तो हफ्ते में प्रारम्भिक दो दिनो मे कीजिए। विद्यार्थी वर्ग के लिए शुभ समाचार आ सकते है। आय के स्त्रोत बढ़ेंगे। हफ्ते के मध्य से अन्त तक कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती है। कार्य और व्यवसाय इस हफ्ते सामान्य रहने वाला है। कुछ पुराने मित्र और रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है और खर्च बढ़ सकता है।
उपायः- हनुमान जी की पूजा करें।
ओम नमः शिवायश् का रोजाना 108 बार जाप करें।

वृषभ लग्न

वृषभ लग्न में चन्द्रमा का गोचर आपके सुख भाव से लेकर सप्तम भाव तक रहने वाला है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। हफ्ते का प्रारम्भ और मध्य दोनो ही आपके लिए अच्छा रहेगा। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, किंतु हफ्ते के अन्त में निवेश से बचें। अन्तिम दो दिनों मे खर्च की अधिकता रहेगी इसलिए सावधान रहें। शुक्र के राशि परिवर्तन से मान, पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपको आपकी मेहनत का परिणाम मिलता भी नजर आएगा। हफ्ते के प्रारम्भ में भूमि, वाहन और मकान से आप लाभान्वित रहेंगे। छोटे भाई-बहन, मित्र और रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा। शेयर, सट्टा और लाॅटरी के लिए शुरु के पाँच दिन बेहतर साबित होंगे। वाहन चलाते समय सावधानी रखे। आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और मानसिक अशांति खत्म होगी। कार्य और व्यवसाय को लेकर हफ्ते के अन्त मे कुछ यात्राएं हो सकती है। जीवनसाथी के साथ विवाद खत्म होंगे।

मिथुन लग्न

मिथुन लग्न मे चन्द्रमा का गोचर आपके तृतीय भाव से लेकर छठे भाव तक रहेगा। कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए और इस मेहनत का आपको परिणाम भी मिलेगा। भाग्य का आपको साथ मिलेगा। पिता-पुत्र के बीच चल रहा मतभेद कम होगा। शेयर, सट्टा और लाॅटरी के लिए शुरुआती 5 दिन उत्तम रहने वाला है। हफ्ते के अन्त मे मानसिक परेशानियाँ उत्पन्न होगी इसलिए सावधान रहें। परिवार मे विवाद हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर संयम बनाकर रखना चाहिए। कार्यक्षेत्र मे स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे है। हफ्ते के अन्त मे लम्बी यात्रा हो सकती है। रुका हुआ पैसा हफ्ते के मध्य में मिल सकता है।

READ ALSO   अपनी कुण्डली में सूर्य को मजबूत करने के लिए करें आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ

कर्क लग्न

कर्क लग्न मे चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव से लेकर पंचम भाव तक गोचर करेंगे। आय के साधनों मे वृद्धि होगी और परिवार का माहौल सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी से अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगे। जल दुर्घटना की संभावना बन रही है तो सावधान रहें। गले मे संक्रमण हो सकता है। हफ्ते के प्रारम्भ मे बुध का गोचर होगा जिससे परिवार में कुछ विवाद उत्पन्न हो सकता है। हफ्ते का मध्य और अन्त अच्छा रहेगा और सुख मे वृद्धि होगी। वाहन चलाते समय सावधान रहें। हफ्ते का अन्त अच्छा है। प्रेम प्रसंग बढ़ेगे और जीवनसाथी के साथ एक अच्छा समय आप व्यतीत करेंगे। प्रेम प्रसंगो मे चल रहा विवाद खत्म होगा और किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना आप बना सकते है। यात्राएँ लगी रहेगी, कार्य-व्यवसाय मे आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। मान, पद-प्रतिष्ठा मे वृद्धि होगी। बड़े भाई-बहनों की तरफ से कुछ परेशानियों को अनुभव कर सकते है।

सिंह लग्न

सिंह लग्न मे चन्द्रमा का गोचर आपके लग्न भाव से चतुर्थ भाव तक रहेगा। विदेशों से इस समय आप लाभान्वित रहेंगे। विदेश आधारित कम्पनी मे यदि आप काम करना चाहते है तो आपको कुछ अच्छे अवसर इस हफ्ते मिल सकते है। पिता के स्वास्थ्य मे बेहतरी होगी और भाग्य का आपको साथ मिलेगा। इस हफ्ते आप साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। छोटे भाई-बहन और मित्रो से विवाद और मनमुटाव खत्म होगा। शेयर, सट्टा और लाॅटरी से आप लाभान्वित रहेंगें। कार्यक्षेत्र मे पदोन्नति और प्रमोशन भी हो सकता है। कार्य सम्बन्धी यात्राएँ आपको करनी पड़ सकती है।

कन्या लग्न

कन्या लग्न में चन्द्रमा का गोचर आपके द्वादश भाव से तृतीय भाव तक रहेगा। प्रारम्भिक दो दिनों मे शत्रु अकस्मात बढ़ सकते है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए। अपनी गुप्त बातें आपको इस हफ्ते किसी से भी साझा नही करनी चाहिए। यात्राएँ इस हफ्ते लगी रहेगी। जो लोग विदेश मे जाना चाहते है उनके लिए भी समय शुभ है और उन्हें सफलता मिलेगी। ऐसे जातक जो विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते है उनके लिए भी यह समय शुभ है। परिवार मे विवाद हो सकता है और धनहानि के योग बन रहे है इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे। आय के साधनों मे वृद्धि होगी और भाग्य का सहयोग मिलेगा। हफ्ते का मध्य और अन्त दोनो ही उत्तम रहेगा। हफ्ते के प्रारम्भ मे किसी बडे निवेश को ना करें अन्यथा नुकसान होगा।

READ ALSO   01 अक्टूबर बुध का राशि परिवर्तन

तुला लग्न

तुला लग्न मे चन्द्रमा का गोचर एकादश भाव से लेकर द्वितीय भाव तक रहेगा। भाग्य के सहयोग से आय मे वृद्धि होगी। नौकरी की तलाश कर रहे तुला लग्न के जातकों की तलाश खत्म होगी और उन्हें कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम प्रसंग मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हफ्ते का मध्य और अन्त कार्य-व्यवसाय के लिए बेहद उत्तम होगा। काम के सम्बन्ध मे यात्राएँ भी हो सकती है। कार्यक्षेत्र मे गुप्त शत्रु एक-एक करके आपके सामने आएंगें। मानसिक विकार इस हफ्ते उत्पन्न हो सकता है। परिवार से सम्बन्धित कोई भी फैसला आपको हफ्ते के अन्त में ही करना चाहिए। गुप्त शत्रु हावी ना हो इसके लिए आपको सावधान रहना चाहिए अन्यथा वे आपके खिलाफ कुछ योजना भी बना सकते है।
उपायः- बुध का बीज मंत्र करें।
गणेश जी की आराधना करें।

वृश्चिक लग्न

वृश्चिक लग्न मे चन्द्रमा का गोचर आपके दशम भाव से लेकर लग्न तक रहेगा। इस समय स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विवाह होने की संभावना इस हफ्ते बढेगी। जीवनसाथी के भाग्य से आपका भाग्योदय होगा। धार्मिक कार्यों मे आपका मन लगा रहेगा। कार्य को लेकर यात्राएँ हो सकती है। हफ्ते का प्रारम्भ शुभ रहेगा। मानसिक विकार कम होंगे। कार्यक्षेत्र मे कुछ उतार-चढ़ाव का सामना आपको करना पड़ सकता है। आत्मविश्वास बढेगा और छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। पिता के स्वास्थ्य मे बेहतरी रहेगी। हफ्ते का अन्त चुनौतीपूर्ण रहेगा। मानसिक विकार और रक्तचाप सम्बन्धी दिक्कतें हो सकती है। अकस्मात खर्च बढ़ सकते है।

धनु लग्न

धनु लग्न मे चन्द्रमा आपके भाग्य भाव से द्वादश भाव मे रहेंगे। पिता के भाग्य मे आ रही रुकावटें खत्म होंगी। धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे। हफ्ते का प्रारम्भ हर तरह के सुख सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। मान, पद-प्रतिष्ठा मे बढ़ोत्तरी होगी। आय के साधन में कुछ विलम्ब हो सकता है। प्रेम सम्बन्ध पहले से अच्छे होंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। हफ्ते के अन्त में जीवनसाथी के स्वास्थ्य मे कुछ गिरावट आ सकती है। भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा और रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। पूरे हफ्ते आप ऊर्जावान रहेंगे। परिवार मे सुख और शांति बनी रहेगी। मानसिक रुप से आप स्वस्थ्य रहेंगे। इस हफ्ते आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते है।

मकर लग्न

मकर लग्न मे चन्द्रमा आपके अष्टम भाव से लेकर एकादश मे रहेंगे। परिवार मे किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। गले में संक्रमण हो सकता है। इसलिए ज्यादा ठंडी चीजो का सेवन ना करें। भूमि, वाहन, मकान से सम्बन्धित चीजो मे सफलता देखने को मिलेगी। गुप्त शत्रु इस समय बढते हुए नजर आ रहे है। महिलाओ से सावधान रहें, वो आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकती है। जीवनसाथी से कुछ वाद-विवाद लगा रहेगा। भाग्य का आपको सहयोग मिलेगा। आय के नए साधन बनेंगे। हफ्ते का अंत भूमि, वाहन, मकान, खरीदने व बेचने के लिए शुभ है। प्रेम प्रसंग मे कठिनाइयों का सामना करना पडेगा। मेहनत इस समय अधिक रहेगी और परिणाम भी आपको अवश्य मिलेगा। अध्यात्म की तरफ रुचि रखें। चमड़े से सम्बन्धित विकार बढ सकता है।

READ ALSO   Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल, 01 May 2023 In Hindi | KUNDALI EXPERT |

कुंभ लग्न

कुंभ लग्न मे चन्द्रमा का गोचर सप्तम भाव से लेकर दशम भाव तक रहेगा। हफ्ते का प्रारम्भ और अंत आपके लिए बेहद शुभ रहेगा। कोई भी महत्वपूर्ण और नया काम हफ्ते के मध्य मे करने से बचें। धन के आगमन मे कुछ ना कुछ रुकावटें लगी रहेगी। शेयर, सट्टा और लाॅटरी मे बिल्कुल भी निवेश ना करें अन्यथा नुकसान होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और प्रेम प्रसंग मे सफलता मिलेगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अच्छा है। चमडे से सम्बन्धित कुछ परेशानियाँ आपको परेशान कर सकती है। धन के आगमन मे कुछ विलम्ब हो सकता है। दूर संचार के माध्यमो से आपको शुभ समाचार मिल सकता है। मित्र और रिश्तेदारो का आपको सहयोग मिलेगा। इस हफ्ते किसी प्रकार की सर्जरी के योग भी बन रहे है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

मीन लग्न

मीन लग्न मे चन्द्रमा का गोचर आपके छठे भाव से लेकर नवम भाव तक रहेगा। उदर सम्बन्धित परेशानियाँ हफ्ते के प्रारम्भ मे लगी रहेगी। माता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। कोई भी महत्वपूर्ण काम हफ्ते के मध्य मे करना शुभ रहेगा। परिवार मे वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। इसलिए सावधान रहें। चमड़े से सम्बन्धित दिक्कतें उत्पन्न हो सकती है। कार्य-व्यवसाय को लेकर स्थान परिवर्तन हो सकता है। रुका हुआ धन इस हफ्ते आ सकता है। भूमि, वाहन, मकान को लेकर कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते है। शेयर, सट्टा और लाॅटरी से इस हफ्ते दूरी बनाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *